Small Business Ideas – गोबर से लाखों की कमाई वाला प्लांट, बिना गारंटी लोन और सरकारी सब्सिडी

Small Business Ideas – आज के समय पैसे का महत्व काफी ज्यादा है। हर नागरिक पैसे कमाने की भाग दौड़ कर रहा है। यदि आप भी साधारण बिज़नेस करके अच्छा खासा पैसा कामना चाहते है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, हम आपको Small Business Ideas के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले है जिसकी सहायता से आप सब रोजाना अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। तो अब आपके दिमाक में एक प्रश्न उत्पन्न हो रहा होगा की आखिर ऐसा कौन सा बिज़नेस है,

जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते है। बता दे गाय के गोबर से कई प्रकार से कमाई की जा सकती है और लोग कर भी रहे है। गाय के गोबर के कंडे एक पारंपरिक प्रोडक्ट होता है। इसके अलावा गोबर की लकड़ी से लेकर बायोगैस तक काफी कुछ बनाया जाता है लेकिन हम एक ऐसे प्रोडक्ट की बात करने जा रहे, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई है। इसकी ट्रेनिंग मात्र 7 दिनों में पूरी हो जाती है और सरकार की तरफ से ना केवल बिना गारंटी का बिजनेस लोन मिलता है बल्कि सब्सिडी भी दिया जाता है।

Low investment high profit startup business ideas| कम इन्वेस्मेंट में ज्यादा मुनाफा बिज़नेस आईडिया।

बता दे Cow Dung Paint and Putty Plant आज की स्थिति में सबसे मुनाफे वाला बिजनेस बन चूका है। इस प्लांट को लगाने के लिए कुल 15 लाख रुपए के कैपिटल इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी, लेकिन सारा पैसा आपको अपने घर से लगाने की आवश्कयता नहीं है। MSME को सरकार की तरफ से अपनी गारंटी पर लोन उपलब्ध किया जायेगा। इसके अलावा सब्सिडी भी दिया जायेगा। इस प्लांट को खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा प्रमुखता से लोन उपलब्ध किया जायेगा। आप किसी भी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में प्लांट लगा सकेंगे, जहां ट्रांसपोर्टेशन आसान हो। ग्रामीण क्षेत्र में कर्मचारी और मजदूर आसानी से मिल जाते हैं और इसके कारण सरकार की तरफ से सपोर्ट भी दिया जाता है।

Cow Dung Paint and Putty कौन खरीदेगा| Who Buys Cow Dung Paint And Putty

बता दे भारत में गाय को पूज्य माना जाता है। और मान्यता है कि माता लक्ष्मी उस घर में स्थाई रूप से निवास करती है जहां गाय के गोबर से पुताई किया जाता हो। इसके अलावा गाय के गोबर का पेंट इको फ्रेंडली होता है। इसके कारण घर में सांप-बिच्छू नहीं आते, फफूंद एवं वायरस से बचाव हो जाता है। काऊ डुंग पेंट एंड पुट्टी प्लांट में डिस्टेंपर और प्लास्टिक एमल्शन पेंट बनाया जाता है। यह बाजार में उपलब्ध दूसरे पेंट की तरह का होता है, लेकिन कीमत काफी कम होतो रहती है। इसमें सबसे खास बात यह है कि, खादी ग्राम उद्योग द्वारा प्रमोट किया जाता है इसलिए सरकारी सप्लाई में इसे प्राथमिकता दिया जाता है। यानी जितने भी सरकारी भवन है, उनकी पुताई में गोबर के पेंट का उपयोग अनिवार्य किया जायेगा।

Cow Dung Paint and Putty Plant में कितना फायदा होता है|How Many Benifit Of cow Dung  and Putty Plant

जैसा की आपको बता दे सटीक आंकड़े तो उत्पादन और बिक्री के आधार पर निर्भर किया जाता हैं, परंतु राजस्थान और मध्य प्रदेश में जो प्लांट लगे हुए हैं, उनके मालिकों का कहना है कि कम से कम ₹6 लाख साल का नेट प्रॉफिट बना सकेंगे। धीरे-धीरे बाजार में डिमांड बढ़ती जा रही है। पहले लोग केवल अनुपयोगी दीवारों पर सस्ते पेंट के विकल्प के तौर पर गाय के गोबर का पेंट उपयोग किया जाता है, परंतु अब घर की भीतरी दीवारों पर भी करने लगे हैं। बिहार की MSME दुर्गा जी का मानना है कि उनके पास ऑर्डर इतने ज्यादा हो गए हैं कि अब उन्हें दूसरा प्लांट लगाना पड़े।
READ ALSO-
Small Business Ideas
Small Business Ideas

काऊ डुंग पेंट और पुट्टी प्लांट की ट्रेनिंग कहां से मिलेगी|Where to get training in Cuw Dung Paint and Putty Plant

आपको सबसे पहले नजदीकी खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से संपर्क करना पड़ेगा। यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है तो खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग जयपुर राजस्थान की यूनिट कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट से संपर्क कर सकते है। यहां मात्र 7 दिन के कोर्स में पूरी जानकारी दे दी जाएगी। सर्टिफिकेट मिलने पर सरकारी योजनाओं के तहत बिना गारंटी वाला लोन आसानी से दिया जायेगा,और सब्सिडी का लाभ मिलने के अलावा सरकारी भवनों की पुताई के समय सप्लाई का काम भी मिलेगा।
टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –
इस प्रकार की अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है
Official Website Click Here
Join Telegram Link Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *