MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2: रुक जाना नहीं में फेल छात्रों के लिए खुशखबरी, दोबारा से होगा सबका पेपर

MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2: मध्यप्रदेश रुका जाना नहीं रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है,अब सभी छात्र दुबारा मौका प्राप्त करके एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत  MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2 का फायदा उठा सकते हैं,जैसा की आपको पता है MP RUK JANA NAHI 2023 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। और जिसमे काफी छात्र फेल हो चुके है। तो आपको अब दुबारा मौका मिलने वाला है, जिसके माध्यम से छात्र अपना साल खराब होने से बचा सकते है, इस लेख में बताया गया है, रुक जाना नहीं पेपर में फेल होने पर क्या करें और आपको नए फॉर्म कैसे भरने है समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध है तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2

बता दे एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 12वीं की परीक्षा में 1 लाख 21 हजार छात्र हुए थे शामिल, इनमें 61 हजार पास, अब इनसे कॉलेज की सीटें भरने की उम्मीद रुक जाना नहीं योजना में पिछले साल से 8% बढ़ा रिजल्ट, फिर भी आधे छात्र फेल

जैसा की मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना में इस बार 12वीं का परीक्षा परिणाम 50.33 फीसदी तक रहा है। इसमें 61 हजार परीक्षार्थी पास हो चुके है,और लगभग इतने ही फेल हो गए है। यह स्थिति तब है, जब पिछले साल के मुकाबले जून में हुई परीक्षा के रिजल्ट में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

रुक जाना नहीं योजना 2016 में शुरू हो चूका था। इसका मकसद यह था कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई बार फेल छात्र आत्मघाती कदम उठाते थे तो अब इस,रुक जाना नहीं के तहत उन्हें एक और मौका दिया जायेगा। जिन विषयों में वे फेल होते हैं, वे उस विषय की परीक्षा फिर दे सकेंगे। अगर जून में हुई परीक्षा में भी वे फेल जाते हैं, तो उन्हें दिसंबर में एक और मौका दिया जाता है। और यह ऐसी योजना है, जिसमें छात्र को दो मौके दिए जाते हैं, ताकि उसका साल बर्बाद होने से बच सके। इस बार 10 हजार 414 छात्र फर्स्ट डिवीजन पास किये गए थे, जबकि सेकंड 45 हजार 656 आये हुए।

READ ALSO-

MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2
MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2

10वीं में 73061 परीक्षार्थी शामिल हुए|73061 candidates appeared in 10th

बता दे रुक जाना नहीं में इस बार 1.21 लाख परीक्षार्थी शामिल किये गए थे। हालांकि यह संख्या पिछले साल जून में हुई परीक्षा की तुलना में दोगुनी से भी अधिक हो चुकी है। पिछले साल करीब 57 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल किये गए थे। 10वीं में 73,061 परीक्षार्थी शामिल हो सके थे। इसका परीक्षा परिणाम 38.80 प्रतिशत तक रहा। इसमें 28,345 परीक्षार्थी पास हो गए थे।

अब तक का सर्वाधिक प्रतिशत 2016 में|Highest ever in 2016

आपके जानकारी के लिए बता दे रुक जाना नहीं योजना में अब तक का सबसे बेहतर परिणाम 52.09 प्रतिशत रहा था। यह 10वीं और 12वीं का दोनों को मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत है। इसके बाद 2022 में यह 51.98 प्रतिशत तक था। जब से यह योजना शुरू किया गया था, तब से लेकर अब तक 10वीं-12वीं का कुल पास प्रतिशत 36.86 तक था। और इसमें इन दोनों कक्षाओं के 13.39 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हो सके थे।

जैसा की रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के साल में दो बार मौके दिए जाते है। इससे उनका साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे। वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। जून में परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद दाखिला लेने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है।

इस प्रकार की अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

Join Telegram Link  Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *