Mp Ruk Jana Nahi Yojana 2023 Part 2 Date & Form : रुक जाना नहीं पार्ट 2 का फॉर्म कैसे भरें, यहां से देखें एग्जाम डेट

Mp Ruk Jana Nahi Yojana 2023 Part 2 Date & Form: एमपी रुक जाना नहीं योजना में जितने भी छात्र शामिल हुए है उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया था अगर आप पहले एग्जाम में सफल नहीं रहे तो आपको अब चिंता लेने की कोई आवश्कयता नहीं है, क्युकी Mp Ruk Jana Nahi Yojana 2023 Part 2 Date & Form का तारीख निर्धारित कर दी गई है इस्छुक उम्मीदवार Mp Ruk Jana Nahi Yojana 2023 Part 2 Date & Form को भर कर दूसरी बार परीक्षा में शामिल हो सकते है,

इस लेख में आपको बताया गया है Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date 10th 12th अगर आप आप सब रुक जाना के लिए फॉर्म भरना चाहते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, बता दे Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date 10th 12th का फॉर्म भरकर MP Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Date के माध्यम से एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं में फेल विद्यार्थी दिसंबर में होने वाली Ruk Jana Nahi Exam Second Part December में शामिल हो सकेंगे और पास होने का मौका प्राप्त कर सकेंगे।

Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Date 2023-24- Overview

Article Topic MP rukna na part 2
Board Madhya Pradesh Open School Board (MPSOS)
class 10th – 12th
session 2023-24
examination Ruk Jana Nahi pariksha 2023 Part 2
Date of filling the form It is on.
When will the exam be held? In the month of December
Official Website MPSOS.NIC.IN

रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 (Ruk Jana Nahi Yojana Part 2)

आपके जानकारी के लिए बता दे एमपी रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से एमपी बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा से परीक्षा देकर पास होने के लिए दो मौके दिया जाने वाला है।

रुक जाना नहीं परीक्षा पार्ट 1 के माध्यम से विद्यार्थी जून माह में आयोजित परीक्षा में भाग ले सकेंगे एवं जो विद्यार्थी जून माह की रुक जाना नहीं पार्ट 1 परीक्षा में फेल हो चुके हैं उनको दिसंबर माह में आयोजित होने वाली Ruk Jana Nahi Exam Part 2 में दोबारा मौका प्राप्त कर सके।

MP Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Date 2023 Class 10th 12th|एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 एग्जाम डेट 2023 कक्षा 10वीं 

बता दे एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को पास होने के लिए दोनों के लिए 2 मौके दिए जाते है, ताकि वे निराश होकर कोई आत्मघाती कदम ना उठाएं। MP Board 10th 12th Ruk Jana Nahi Exam 2023 में 1 लाख 21 हजार विद्यार्थी शामिल किये गए थे

एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा 10वीं में 73,061 परीक्षार्थी शामिल हुए थे इसका परीक्षा परिणाम 38.80 प्रतिशत रहा एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 50.33 फीसदी रहा। इसमें 61 हजार परीक्षार्थी पास हुए और लगभग इतने ही फेल हो चुके है।

इन सभी फेल विद्यार्थियों को दिसंबर माह में आयोजित होने वाली रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए दोबारा Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form 2023 भरना होगा।

MP Ruk Jana Nahi Part 2 Form 2023 Date (Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form)

जैसा की आपको बता दे MP Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को पुनः रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।

जो विद्यार्थी किसी कारणवश जून 2023 की रुक जाना नहीं परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते है वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर-2023 में दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुनः ने अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थी को दूसरा अवसर प्रदान किया जाने वाला है।

रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा के लिए Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form भरना प्रारंभ हो चुके हैं एवं एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म 05/07/2023 से 31/10/2023 तक भरे सकते है

एग्जाम फॉर्म स्टार्ट डेट 05/07/2023
एग्जाम फॉर्म लास्ट डेट 31/10/2023

Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form Kaise Bharen| How To Apply Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form

एमपी रुक नहीं जाना फॉर्म भरने के लिए निचे के स्टेप फॉलो करे।

  • Ruk Jana Nahi pariksha Form 2023 भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Mpsos.Mponline.Gov.In पर विजिट करे,
  • अब होम पेज पर Services के विकल्प को चयन कर लेना है,
  • इसके बाद RJNY Dec – 2023 Examination Application Form पर क्लिक कर देना है,
  • अब अनुक्रमांक / OS अनुक्रमांक एवं अन्य विवरण दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर सकते है।

विद्यार्थी Ruk Jana Nahi Yojana” (RJNY) / “Aa Laut Chale” (ALC) December – 2023 Examination Application Form में आवेदन करने के लिए अपना म.प्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम का अनुक्रमांक दर्ज़ कर सकते है।

READ ALSO-

Mp Ruk Jana Nahi Yojana 2023 Part 2 Date & Form
Mp Ruk Jana Nahi Yojana 2023 Part 2 Date & Form

रूक जाना नहीं योजना पार्ट-2 महत्वपूर्ण बिंदु|Ruk Jana Nahi Yojana Part-2 Important Points

बता दे एमपी रुक जाना नहीं योजना फॉर्म भरने के लिए निम्न बातो का पालन करे।

  • एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं कक्षा में फेल विद्यार्थी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
  • रुक जाना नहीं की जून में आयोजित परीक्षा में फेल विद्यार्थी भी पार्ट 2 परीक्षा का फॉर्म भर सकेंगे।
  • रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित किया जाने वाला है।
  • एमपी रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिया गया है
  • रुक जाना नहीं परीक्षा पार्ट 2 के लिए आवेदन फॉर्म 5 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक भरे जा सकेंगे।
  • कक्षा 10वीं 12वीं के विद्यार्थी एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा का फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट Mpsos.Mponline.Gov.In के माध्यम से भर सकेंगे।

इस प्रकार की अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकती है ।

Join Telegram Link Click Here
Official Website Click Here

#FAQS RELATED TO MP RUK JANA NAHI EXAM DATE PART 2

When will MP Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 be held?

The MP Ruk Jana Nahi Part 2 exam will be held in December 2023.

How to fill the scheme part 2 form?

You can fill the part 2 exam form through the official website Mpsos.Mponline.Gov.In.

What is the last date to fill the form?

The last date to fill the exam form is October 31, 2023.

What is the official website of Madhya Pradesh Ruk Jana Nahi Yojana?

Do not stop Mpsos.Nic.In the official website of the scheme.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *