Sambal Card Benefits in Hindi: शिवराज की ‘संबल 2.0’ योजना का लाभ कैसे मिलेगा और संबल कार्ड कैसे बनवाएं

Sambal Card Benefits in Hindi:मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिको के हित में नए नए योजनाए लाई जा रही है, ताकि हर आम नागरीक इसका लाभ उठा सके तो हालही में माननीय मुख्यमंत्री शिव राज चौहान द्वारा   Sambal Card योजना का शुरुआत किया जा रहा है,जिससे हर नागरिक इस योजना लाभ प्राप्त कर सके तो आज इस लेख में हम सब जानने वाले है। Sambal Card Benefits in Hindi के बारे में, और इसके साथ साथ आप Sambal Card के लिए आवेदन कैसे कर पाएंगे और कौन कौन Sambal Card के लिए आवेदन करके Sambal Card Benefits प्राप्त कर सकता है। समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध है। बता दे मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत संबल कार्ड धारको को सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ कौन-कौन से हैं। और संबल कार्ड किस प्रकार से बनवा सकेंगे तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

बता दे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को रिलॉन्च किया जा रहा है। इसके तहत 1863 हितग्राहियों के खाते में 41.29 करोड़ रुपये ई-भुगतान के माध्यम से ट्रांसफर किए जाने वाले है। असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना शुरू कर दिया गया है। बाद में कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद किया जा चूका था और नया सवेरा योजना शुरू किया गया था।

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना|Mukhyamantri Jankalyan Sambal 2.0 Scheme

बता दे मध्य प्रदेश में एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान की सरकार का राज है। लिहाजा राज्य में जन कल्याण संबल योजना को पुन: प्रभावी तरीके से 5 मई से शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि संबल योजना हमारे गरीब भाई-बहनों के परिवारों को नया जीवन देने वाली योजना है। जन्म से पहले से लेकर जिंदगी के बाद तक इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक अपनी ग्राम पंचायत/जोन में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकेंगे।

Sambal Card Benefits in Hindi| संबल कार्ड के फायदे हिंदी

बेनिफिट नंबर. 1 |Benefit No. 1

बता दे ‘सुपर 5000’ योजना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि संबल योजना में हम एक नई “सुपर 5000” योजना को जोड़ने का काम किया जा रहा हैं। संबल परिवारों के ऐसे 5000 बच्चे जो 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर ला रहे, उन्हें 30000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में अलग से दिए जाने वाले है। संबल योजना में संबल परिवारों के ऐसे बच्चे जो राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लें सकते है, उन्हें 50 हजार रुपये मिलेंगे।

फायदा नबर 2|Benefit number 2

बता दे प्रसूति सहायता के तहत 16000 रु तक की मदद शिवराज सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि जब हम एक महामारी से जूझ रहे हैं, लोगों की जिन्दगी में सहारा देने वाली संबल योजना को हम फिर से शुरू करेंगे। Sambal 2.0 नाम दिया गया है। जब संबल योजना की पात्र कोई गरीब किसी शिशु को जन्म देता है। तो जन्म देने से पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये उनके खाते में आ जायेगे। और संबल कार्ड फायदे की जानकारी अंत तक पढ़ें।

संबल कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?|Who can make sambal card?

बता दे मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना में असंगठित श्रमिकों को लाभांवित करने का प्रावधान किया जा रहा है। असंगठित श्रमिक से आशय उस व्यक्ति से है जो 18 से 60 वर्ष की आयु का हो एवं जो नौकरी, स्वरोजगार, घरों मे कार्य, या वेतन हेतु अन्य अस्थाई प्रकृति के कार्य किया जा रहा है, किसी ऐसे कार्य मे नियोजित हो जो किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से या प्रयत्क्ष रूप से किया जायेगा। और जिन्हें बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

इन लोगों को संबल कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा|These people will not get the benefit of Sambal Card

जैसा की आपको बता दे ऐसे व्यक्ति जो 01 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि धारित करते हों अथवा शासकीय सेवा मे कार्यरत हो अथवा आयकर दाता हों, वे इस योजना मे असंगठित श्रमिक नहीं माने जाने वाले है। वे हितलाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र कर दिए जायेगे।

READ ALSO-

Sambal Card Benefits in Hindi
Sambal Card Benefits in Hindi

संबल योजना के फायदे|Benefits of Sambal Yojana

सम्बल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निचे के स्टेप फॉलो करे।

  • Benefits of Sambal Yojana Scheme में श्रमिक की असामयिक मृत्यु पर अनुग्रह सहायता, अंत्येष्टि सहायता और अपंगता पर आर्थिक सहायता का प्रावधान किया जा रहा है।
  • संबल योजना में 5 हजार रुपये की राशि अंत्येष्टि के लिए सहायता के रूप में दिया जाता है। सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये की राशि और दुर्घटना से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये की राशि परिजन को देने का प्रावधान कर दिया गया था।
  • स्थाई अपंगता पर 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता और आंशिक स्थाई अपंगता पर 1 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता देने का प्रावधान किया गया। उन्नत व्यवसाय के लिए उपकरण क्रय करने बैंक से प्राप्त ऋण का 10 फीसदी अथवा 5 हजार रुपये, जो भी कम हो, वह भी इस योजना में देने का प्रावधान किया गया था।
  • इसके अलावा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, बकाया बिजली बिल माफी योजना, सरल बिजली बिल योजना, निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना भी जन कल्याण संबल योजना के तहत चलाई जाती है।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

इस प्रकार की अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

Join Telegram Link Click Here
Official Website Click Here

FAQs – Sambal Card Benefits in Hindi Sambal Yojana Related Questions and Answers

What is the eligibility for Sambal Card?

The age of the applicant applying for sambal card should be between 18 to 60 years. It should not be in any government department.

How to apply for Sambal Card?

First of all, applicants can apply by visiting the official website sambal.mp.gov.in of Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal 2.0 Yojana.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *