UP Board Matric Inter Results Live (घोषित): 91.4% छात्र हुए सफल, इस तरह करे रिजल्ट चेक

UP Board Matric Inter Results Live: बस कुछ ही देर में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाले जितने भी छात्र अपने रिजल्ट का प्रतीक्षा कर रहे थे अब उनका इंतजार पूरा खत्म हो चूका और अगर आपके पास आपका रोल नंबर है तो आप आसानी से अपने रिजल्ट को निचे दिए गाये लिंक से चेक कर सकते है। बता दे की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) अब कुछ ही समय में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिया है.आप सभी जितने भी छात्र एवं छात्राएं रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है

UP Board Matric Inter Results Live
UP Board Matric Inter Results Live

बता दे की UP Board 10th Result 2023: बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए है. बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला के सोमवार को इसकी जानकारी देने के साथ ही लाखों छात्र छात्राएं आज अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वहीं इस बात की भी चर्चा है कि पिछले वर्ष के मुुकाबले इस बार भी लड़कियां बाजी मारेंगी या फिर लड़के उनसे आगे निकल पाएंगे. प्रदेश में टॉप करने वाले छात्र या छात्रा को लेकर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.पिछली बार की तरह लड़के कानपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था इस बार भी कोई लड़के बाजी मार सकते है.

बता दे की परीक्षा परिणाम मंगलवार को अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाने वाला था जो की अब जारी कर दिया गया है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं. 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट upresults.nic.in और upmsp.edu.in Boardsexam.com पर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. इसके अलावा टेलीग्राम ग्रुप पर भी उन्हें पूरी जानकारी दे दी जाएगी.

वहीं इस बार करीब 31,16,487 छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा दिए हुए है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च को संपन्न हो चूका है. इसके बाद से बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की गई.बीते वर्ष कानपुर के छात्र प्रिंस ने किया था टॉप

बता दे पिछले शैक्षिक वर्ष 2021-2022 में 10वीं में कुल 88.82 फीसदी छात्र छात्राएं सफल घोषित किए गए थे. इनमें छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 91.69 तक था, जबकि 85.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. बता दे प्रदेश में कानपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया हुआ था. दूसरे स्थान पर दो छात्राएं मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही थीं. इनमें मुदाराबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरन कुशवाहा भी शामिल थीं. दोनों को 97.50 फीसदी नंबर मिले थे. वहीं तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा आए थे जिन्हें 97.33 फीसदी नंबर पा कर अपना नाम किया था.

READ ALSO-

UP Board Matric Inter Results Live
UP Board Matric Inter Results Live

previous Year Topper List

हाईस्कूल परी क्षा 2022 में टॉप टेन टॉपर्स

  • पहला स्थान पर – प्र‍िंस पटेल- 586 नंबर (97.67%) प्राप्त किया था
  • दूसरा स्थान पर – संस्‍कृति ठाकुर-585 नंबर( 97.50%) प्राप्त किया था
  • दूसरा स्थान पर – किरण कुशवाहा- 585 नंबर (97.50%) प्राप्त किया था
  • तीसरा स्थान पर – अनिकेत शर्मा- 584 नंबर ( 97.33%) प्राप्त किया था
  • चौथा स्थान पर – पलक अवस्‍थी- 583 नंबर (97.17%) प्राप्त किया था
  • चौथा स्थान पर – आस्‍था सिंह- 583 नंबर ( 97.17%) प्राप्त किया था
  • पांचवा स्थान पर – एकता वर्मा- 582 नंबर (97.0%) प्राप्त किया था
  • पांचवा स्थान पर – अथर्व श्रीवास्तव- 582 (97.00%) प्राप्त किया था
  • पांचवा स्थान पर – नेंसी वर्मा- 582 (97.00%) प्राप्त किया था
  • पांचवा स्थान पर – प्रांशी द्विवेदी- 582 (97.00%) प्राप्त किया था
  • छठा स्थान- शीतल वर्मा- 581 (96.83%) प्राप्त किया था
  • सातवां स्थान पर – इशिता वर्मा- 579 (96.50%) प्राप्त किया था
  • सातवां स्थान पर – कशिश यादव- 579 (96.50%) प्राप्त किया था
  • सातवां स्थान पर – हर्षिता वर्मा- 579 (96.50%) प्राप्त किया था
  • आठवां स्थान पर – अजय प्रताप सिंह- 578 (96.33%) प्राप्त किया था
  • आठवां स्थान पर – राज यादव- – 578 (96.33%) प्राप्त किया था
  • आठवां स्थान  पर – ओमशी सिंह- 578 (96.33%) प्राप्त किया था
  • आठवां स्थान पर – अंजलि चौहान- 578 (96.33%) प्राप्त किया था
  • आठवां स्थान पर – आशुतोष कुमार- 578 (96.33%) प्राप्त किया था
  • नौवां स्थान पर – शिवा- 577 (96.17%) प्राप्त किया था
  • नौवां स्थान पर – अनुप्रिया जैन- 577 (96.17%) प्राप्त किया था
  • नौवां स्थान पर – रोशनी निशाद 577 (96.17%) प्राप्त किया था
  • दसवां स्थान पर – अभय पटेल – 576 (96.00%) प्राप्त किया था
  • दसवां स्थान पर – हर्षिता सिंह – 576 (96.00%) प्राप्त किया था
  • दसवां स्थान पर – आस्था तिवारी – 576 (96.00%) प्राप्त किया हुआ था
  • दसवां स्थान पर – निष्ठा यादव – 576 (96.00%) प्राप्त किया हुआ था
  • दसवां स्थान पर – अंशु यादव 576 (96.00%) प्राप्त किया हुआ था।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार हर रिजल्ट की अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है हम आपको हर लेटेस्ट अपडेट टेलीग्राम माध्यम से सबसे पहले देते है, तो तुरंत टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़े रहे ।

Join telegram link CLICK HERE
official WEBSITES  CLICK HERE
Check Result CLICK HERE
UP Board Matric Inter Results Live
UP Board Matric Inter Results Live

UP Board Matric Inter Results LiveUP Board Matric Inter Results LiveUP Board Matric Inter Results LiveUP Board Matric Inter Results LiveUP Board Matric Inter Results LiveUP Board Matric Inter Results LiveUP Board Matric Inter Results LiveUP Board Matric Inter Results LiveUP Board Matric Inter Results Live

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *