Sarkari Teacher Without B.Ed: बिना बीएड किये भी बन सकते है सरकारी शिक्षक, देखिये क्या है नया अपडेट

Sarkari Teacher Without B.Ed: आज कल बीएड VS बीटीसी का विषय चर्चा में बना हुआ है, तो अगर आप भी इसके लेकर चिंतित है तो अब आपको चिंता लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योकि आज के इस लेख में हम आपको Sarkari Teacher Without B.Ed करके कैसे बन सकते है इसकी जानकारी प्रदान करने वाले है, जिसके माध्यम से आप सब बिना बीएड किये शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते है, बता दे सरकारी शिक्षक बनना हर किसी का सपना बन चूका है। लेकिन इसके लिए B.Ed या BSTC की डिग्री होना अनिवार्य है। बहुत सारे अभ्यार्थियों के साथ आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या बिना बीएड किये भी सरकारी टीचर बन सकेंगे अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े?

बता अगर आप ये सोच रहे है कि क्या कोई ऐसा विषय भी है जिसमें बिना बीएड किये भी सरकारी शिक्षक बन सकेंगे तो आप की खोज यहीं पर ख़त्म हो चुकी है। इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी प्रदान करने वाले हैं कि Without B.Ed Govt Teacher कैसे बन सकेंगे?

Sarkari Teacher Without B.Ed-Highlight

लेख का नाम  सरकारी टीचर बिना बीएड
लेख का प्रकार  लेटेस्ट न्यूज़
केटेगरी  करियर
कैसे बने पूरा लेख पढ़े

बीएड नहीं किया है फिर भी बन सकते है सरकारी शिक्षक- Sarkari Teacher Without B.Ed

जैसा की आपको बता दे बहुत सारे युवा ऐसे भी है जिन्होंने बीएड नहीं किया हुआ है, और वह बीएड नहीं करके भी सरकारी शिक्षक बनना है तो। उन सभी युवाओं को हमारे इस आर्टिकल में इसकी जानकारी प्राप्त हो सकती है, और बिना बीएड किये भी शिक्षक कैसे बन सकेंगे?

जैसा की आप सभी को पता होगा कि जो भी सरकारी शिक्षक बनने के लिए एग्जाम में बैठना चाह रहे है उसके लिए बीएड किये हुए होना जरुरी है लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिससे आप बिना बीएड किये शिक्षक आसानी से बन सकेंगे।

बता दे सरकारी शिक्षक की होने वाली सभी सीधी भर्तियों में बीएड की अनिवार्यता नहीं होती है और इन्हीं में से एक है पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) कंप्यूटर साइंस का पद होता है।

और केंद्रीय विद्यालयों,नवोदय विद्यालयों और राज्यों के सरकारी व निजी विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती समय-समय निकलती रहती है और इन पदों के लिए आवेदन हेतु बीएड जरूरी नहीं होता है।

बिना बीएड किये सरकारी शिक्षक बनने के लिए ये योग्यता होनी चाहिए|To become a government teacher without B.Ed, this qualification should be there.

आपको बिना बीएड किये अगर सरकारी शिक्षक बनना चाह रहे है, तो उसके लिए निम्न शैक्षणिक व पात्रता की निम्न शर्तें निर्धारित कर दी गई है-

  • उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीई/बीटेक होना जरुरी है। अथवा
  • उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में बीटेक और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किए हो या
  • उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस में एमएससी या मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) हो या
  • उम्मीदवार बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (बीसीए) या डोएक का बी या सी लेवल उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा होना जरुरी है।

किस विषय में बन सकते है बिना B.Ed किये सरकारी शिक्षक|In which subject can you become a government teacher without B.Ed?

बता दे जो भी उम्मीदवार बिना बीएड किये सरकारी शिक्षक बनना चाह रहे है। उनको कंप्यूटर साइंस विषय में ग्रेजुएशन या आइटी में बीई/बीटेक या कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस में एमएससी या मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन वाले इस शिक्षक भर्ती के लिए पात्र है यानि कि आपका विषय कंप्यूटर या आईटी से जुड़ा होना जरुरी है।

READ ALSO-

Sarkari Teacher Without B.Ed
Sarkari Teacher Without B.Ed

ये संस्थान देते है बिना बीएड किये सरकारी शिक्षक बनने का मौका|These institutes give the opportunity to become a government teacher without doing B.Ed.

बता यदि आप जानना चाह रहे है, कि कौन-कौन से संस्थान है जो आपको बिना बीएड किये भी शिक्षक बनने का अवसर प्रदान कर रहे, तो आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालयोंनवोदय विद्यालयों और राज्यों के सरकारी व निजी विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस के पदों पर अभ्यर्थियों को बिना बीएड किये भी शिक्षक बनने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

पीजीटी कंप्यूटर साइंस भर्ती के बाद प्रमोशन के लिए बीएड जरूरी|B.Ed is necessary for promotion after PGT Computer Science Recruitment

बता दे ऊपर बताये गए सरकारी विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस शिक्षक की भर्ती भले ही बिना बीएड डिग्री के होती है परन्तु एक बार नियुक्ति हो जाने के बाद प्रमोशन का अवसर का केवल उन्ही शिक्षकों को दिया जायेगा, जिन्होंने बीएड डिग्री प्राप्त कर ली है। पीजीटी कंप्यूटर साइंस के शिक्षक के तौर पर जॉइनिंग के बाद आपको बीएड करने की जरुरत होगी।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

इस प्रकार की अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

Join Telegram Link Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *