Mp Laptop Distribution Program 2023: भोपाल जाना जरूरी है, ₹25000 कैसे और कब मिलेंगे 10वीं 12वीं टॉपर सम्मान

Mp Laptop Distribution Program 2023 – एमपी बोर्ड के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फ्री लैपटॉप योजना का सुभारम्भ कर दिया गया है, जिसके तहत सभी मेधावियों को उनके खाते में 25000 रूपये की राशि दी जा रही।अगर आप भी इस 25 हजार पेमेंट का इंतजार कर रहे है और आप जानना चाहते है, की आपको Mp Laptop Distribution Program 2023 के तहत पेमेंट कैसे मिलेगा तो आज का यह हिंदी लेख आप सबके लिए ही होने वाला है, हम आपको Mp Laptop Distribution Program 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले है,

ताकि आपको पता चल सके की आपको इसका लाभ कब मिलेगा और आप इसका लाभ कैसे प्राप्त होगा, बता दे  एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों को ₹25000 की राशि वितरण करने के लिए भोपाल में 20 जुलाई 2023 को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा किए गए आदेश के माध्यम से दिया गया था।

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कक्षा 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा सम्मानित किया गया था, और लैपटॉप के लिए ₹25000 विद्यार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए  जाने वाले है। ऐसे में कई सारे छात्रों का सवाल उत्पन्न हो रहा कि लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए के सभी विद्यार्थियों को भोपाल जाना होगा या फिर बिना भोपाल जाए ही लैपटॉप के पैसे मिलेंगे, अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

Mp Laptop Distribution Program 2023Mp Laptop Distribution Program 2023
Mp Laptop Distribution Program 2023

MP Board Laptop Distribution Program 2023-Highlight

 

 

योजना नाम MP Laptop Distribution Scheme
बोर्ड Madhya Pradesh Board Of Secondary Education (MPBSE)
सेशन 202223
बेनेफिशरी Meritorious Students Of Class 12th
बेनिफिट ₹25,000
ऑफिसियल वेबसाइट Mpbse.Nic.In

एमपी बोर्ड लैपटॉप वितरण कार्यक्रम 2023|Mp Laptop Distribution Program 2023

बता दे Mp Laptop Distribution Program 2023 मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 75% अथवा उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का प्रतिभाशाली सम्मान समारोह प्रतिवर्ष भोपाल में आयोजित होता है। इस साल 20 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लैपटॉप योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। और उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा लैपटॉप की राशि प्रदान किया गया था

Mp Board Laptop Distribution Program 2023 Class 12th Bhopal|एमपी लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम कक्षा 12 भोपाल 

आपके जानकारी के लिए बता दे सरकार के द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों का चयन भी किया गया है, और चयनित विद्यार्थी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल किये जायेगे तथा उनको मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान भी मिलेगा। किन विद्यार्थियों को भोपाल जाना है अथवा किसको नहीं जाना है इसकी सूचना एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए आदेश के माध्यम से दिया जा चूका है।कई छात्रों को यह भी संदेह है की भोपाल ना जाने पर 25 हजार रुपए मिलेंगे या नहीं। इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे दिए जाने वाले है।

एमपी बोर्ड लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में कौन से विद्यार्थी जायेंगे|Mp Laptop Distribution Program 2023

बता दे एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा में दसवीं बारहवीं के लिए सभी छात्र जोकि स्टेट या डिस्ट्रिक्ट लेवल की मेरिट लिस्ट में आए हैं उन्हें तो भोपाल जाना पड़ेगा, और उनका सम्मान स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होगा।इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों के 75 % या उससे अधिक अंक आए हैं तथा वह भी लैपटॉप योजना के लिए पात्र हैं उनको भी लैपटॉप लेने भोपाल जाना होगा। इसके लिए एमपी बोर्ड द्वारा आदेश जारी किया गया है, वे सभी विद्यार्थी के भोपाल जिले के हैं वह तो कार्यक्रम में जाएंगे ही साथ ही साथ आसपास के अन्य जिलों के विद्यार्थियों के लिए भी गाइडलाइन जारी किया जाएगा ।

READ ALSO-

Mp Laptop Distribution Program 2023Mp Laptop Distribution Program 2023
Mp Laptop Distribution Program 2023
  • बता दे भोपाल संभाग के सभी जिलों क्रमश भोपाल रायसेन, सीहोर, राजगढ़ तथा विदिशा के 10359 विद्यार्थी तथा उनके साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जायेगे।
  • शेष 47 जिलों के 68282 विद्यार्थियों हेतु संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके जिले के विद्यार्थियों को आयोजन की सूचना से अवगत कराया जाने वाला है।
  • प्रदेश के शेष 47 जिलों से माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक विद्यार्थी एवं उनके शिक्षक को भोपाल जाना पड़ेगा।
  • भोपाल संभाग के जिलों से आने वाले विद्यार्थियों को भोपाल आने-जाने के लिए बस द्वारा आवागमन की व्यवस्था संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में होगी।
  • इस हेतु परिवहन आयुक्त को पृथक से लेख किया जा रहा है। किराए पर ली गई बसों के किराए की प्रतिपूर्ति परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर एवं मार्ग में विद्यार्थियों के स्वल्पाहार भोजन आदि पर होने वाले व्यय के समायोजन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को आवंटन जारी किया गया था।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

जी हाँ दोस्तों यदी आप सब चाहते है की इस प्रकार हर योजना वेकन्सी की अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो  आप  हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

Join Telegram Link Click Here
Official Website Click Here

#FAQS Related To MP Board Laptop Distribution Program 2023

At what percentage will the MP board laptop be available?

Students who score 12% or more marks in MP Board Class 75 will get laptops.

When will you get a laptop in MP Board?

The laptop will be given through the program organized in Bhopal on July 20, 2023 in MP Board.

Which students will have to go to Bhopal for laptop scheme?

Only those students who have been selected for the MP Board Laptop Distribution Program will have to go to Bhopal.

How to go to Bhopal for laptop distribution program?

According to the guidelines issued by the MP Board, complete arrangements of buses have been made for all the districts to reach the program organized in Bhopal.

Mp Laptop Distribution Program 2023Mp Laptop Distribution Program 2023
Mp Laptop Distribution Program 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *