MP Board Scooty Yojana 2023 Latest News: स्कूली छात्रों को स्कूटी दिलाने दलाल हुए सक्रिय, नए नियम जानें छात्र

MP Board Scooty Yojana 2023 New Update Today: एमपी बोर्ड के टॉपर छात्रों के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाए ला रही है ताकि मेधावी छात्रों को उनके पढाई में कोई समस्या न हो तो MP Board Scooty Yojana 2023 Latest News सामने आ रहा जहाँ पर यह बताया जा रहा है जितने भी मेदवि छात्र है उन्हें सरकार की तरफ से MP Board Scooty Yojana 2023 का लाभ दिया जायेगा तो आज के इस लेख में हम सब जानने वाले है MP Board Scooty Yojana 2023 Latest News के बारे और आप इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर पायेगी समस्त जानकारी इस हिंदी लेख में उपलब्ध है,

बता दे एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की टॉपर विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्कूटी योजना की शुरुआत किया जा चूका है जिसमें विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी या पेट्रोल स्कूटी चुनने का मौका दिया जा रहा है । इस आर्टिकल के माध्यम से एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत किया जा चूका है।प्रदेश सरकार की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूटी प्रदान किया जाने वाला है योजना का छात्रों तक सीधा लाभ पहुंचाने का सरकार की ओर से लाख दावे किए जा रहे है, लेकिन योजना के उलट छात्रों को लाभ दिलाने को लेकर दलाल सक्रिय हो चुके है अधिक जनकारी के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

बता दे पूरा खेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने आ रहा है, जिसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन है। सूत्र बताते है कि सक्रिय दलालों को शिक्षा विभाग की ओर से पात्र छात्रो की बाकायदा सूची तक उपलब्ध कराई जा चुकी है और इन दलालों के द्वारा छात्रों को दो गाड़ियों के कोटेशन और यहां तक की आरटीओ से ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के नाम पर 1800 से 3000 हजार रूपए तक वसूल कर रहे है।

आपके जानकारी के लिए बता दे जिले के 248 छात्रों प्रदान की जानी है ई-स्कूटी, शिक्षा विभाग ने दलालों को उपलब्ध कराई सूची » प्रदेश में इस योजना के तहत पहले वर्ष 135 करोड़ रुपए होना है खर्च

शपथ पत्र के नाम पर भी मोटी राशि हो रही खर्च : जैसा की स्कूटी का शपथ पत्र देना है, शपथ पत्र बनाने के लिए भी छात्रों को 200 से 500 रूपए तक खर्च करना पड़ेगा। शपथ पत्र पर अभिभावाको से लिखा जाना है कि जिस प्रायोजन से यह राशि प्रदान की जाएगी, उसी प्रायोजन में खर्च की जाएगी।

It is mandatory for the student to have a license. : बता दे इस योजना के पात्र छात्र के पास में ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है, लेकिन योजना के तहत पात्र छात्रों में से अधिकांश छात्रों के पास में ड्राईविंग लाइसेंस तक नहीं होता है, ऐसे में छात्रों को ड्राईविंग लाईसेस बनाने के लिए दलाल तक सक्रिय हो चुके हैं, छात्रों को जल्द से जल्द लाइसेंस बनाने के लिए संपर्क करने लगे है।

देना है दोनों ही गाड़ियों के कोटेशन: जैसा की इस योजना के तहत पात्र छात्र ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उनके नंबर पर ड्राईविंग लाईसेंस बनाने और दो गाड़ियों के कोटेशन देने को लेकर फोन आने लगे है, ऐसे में असमस्य में है कि आखिर करे तो करे क्या, क्योकि शासन को ड्राईविंग लाईसेंस के साथ ही एक ई- स्कूटी और दूसरी पेट्रोल वाली स्कूटी वाली गाड़ी का कोटेशन के साथ ही बैंक की पासबुक और छात्र के पिता के द्वारा 100 के स्टॉप पर शपथ पत्र प्रदान किया जाने वाला है

बढ़े अंकों से ई-स्कूटी पर मशक्कत 20 हजार विद्यार्थियों ने रीवैल्युवेशन कराया, 25% के अंक बढ़ चुके है

और इस रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले बोर्ड परीक्षाओं के होनहार पुनर्गणना कराते आ रहे हैं। इसमें कई के नंबर भी बढ़ते जा रहे हैं। यह बात अब पुरानी हो चुकी है नई यह है कि इस बार सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग के सामने उलझन खड़ी हो चुकी है।वजह है ई-स्कूटी योजना के अनुसार इस साल 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई- स्कूटी दिया जायेगा। अब नंबर बढ़ने के बाद और भी विद्यार्थी पात्र हो चुके हैं। ऐसे में विभाग को नए सिरे से मशक्कत करनी पड़ेगी। इस साल पुनर्गणना आवेदन की बढ़ी संख्या से माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी भी हैरान हो रहे है

READ ALOS-

MP Board Scooty Yojana 2023 Latest News
MP Board Scooty Yojana 2023 Latest News

बता दे कमाल यह भी है कि पुनर्मूल्याकन में करीब 25 फीसदी बच्चों के अंक बढ़ चुके है। टॉपर्स सूची भी गड़बड़ा गई। जैसे भोपाल की सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में तीन विद्यार्थियों के नंबर समान होने से तीनों स्कूटी के पात्र हो चुके हैं।

More students are re-counting : आपके जानकारी के लिए बता दे अधिकारियों के अनुसार सरकार की लैपटॉप और ई-स्कूटी योजना के कारण अब फेल से ज्यादा पास विद्यार्थी पुनर्गणना करवाना शुरू कर दिया  हैं। इसमें ऐसे छात्रों की संख्या ज्यादा है, जो 510 नंबर से 75 प्रतिशत या स्कूल टॉपर बनने से रहे चुके है। 12वीं कक्षा के करीब 20 हजार छात्र-छात्राओं ने पुनर्गणना के लिए आवेदन किया गया था। इनमें से 25 फीसदी विद्यार्थियों के नंबर चेंज हो चुके हैं। 12वीं में किसी स्कूल के एक से ज्यादा विद्यार्थियों के अंक समान हैं तो उन सभी को स्कूटी दिया जा रहा है।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

इस प्रकार की हर अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करले

Join Telegram Link Click Here
Oficial Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *