MP लाडली बहना योजना का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें | Ladli Behna Yojana Online Payment Check

Ladli Behna Yojana Online Payment Check: अगर आप सबने भी Ladli Behna Yojana के लिए आवेदन किया है तो आपको अवश्य पता होगा की आपका लाड़ली बहन योजना का पेमेंट 10 जून को जारी होने वाला है तो आज के हिंदी लेख में हम जानने वाले है की आप सब कैसे Ladli Behna Yojana Online Payment Check कर सकेंगे तो Ladli Behna Yojana Online Payment Check की सारी स्टेप इस लेख में उपलब्ध है। बता दे अगर आप सबने लाड़ली बहन योजना का आवेदन फार्म निर्धारित समय मे सफलतापूर्वक भर हुआ है|

उनके बैंक खाते मे 1000/ रूपए की राशि को स्थानातरित किया जाने वाला है| जिसके लिए पहली किस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड से सिंगल क्लिक के जरिए लाभार्थी महिलाओं  के बैंक खाते में ₹1000 की राशि ट्रांसफर कर चुके है। आपको बता दें कि हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में ₹1000 की धनराशि ट्रांसफर किया  जाने वाला है। लाभार्थी महिलाएँ ऑनलाइन कैसे चेक करके पता लग सकती है की उनके बैंक खाते मे लाड़ली बहना योजना की राशी भेज दी गई|

Ladli Behna Yojana Online Payment Check
Ladli Behna Yojana Online Payment Check

Ladli Behna Yojana Online Payment Check- लाड़ली  बहना योजना ऑनलाइन पेमेंट चेक 

बता दे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से एक संदेश जारी करके बताया गया कि 10 जून को जब लाडली बहना योजना के अंतर्गत पहली किस्त बहनों को प्रदान की जाए , तब वे जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड से इन बहनों के साथ संवाद करेंगे। जिसके लिए उन्होंने एक लिंक जारी किया जा चूका है जिसके जरिए आवेदक लाडली बहना योजना की पहली किस्त का प्रोग्राम लाइव देख सकते है

लाडली बहना योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब योजना की राशि को आवेदक के खाते मे भेजने का समय आ गया है| ऐसे मे 10 जून के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए केवल सिंगल क्लिक के तहत आवेदक के बैंक खाते में ₹1000 ट्रांसफर किया जा चूका है। योजना की राशि आवेदक के बैंक खाते मे पहुंची है या नहीं वे इसकी जांच आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर प्राप्त कर सकेंगे| इसके लिए आगे हमने भी लिंक जारी किया है, जिसके जरिए आप आसानी से लाड़ली वहना योजना की राशि को ऑनलाइन चेक कर सकते है कृपया के स्टेप फॉलो करे|

Ladli Behna Yojana Online Payment Check-Highlight 

Name of scheme Ladli Behna Scheme
By whom was it started?
Government of Madhya Pradesh
Beneficiary Women of the State
Assistance to be provided 1000/ Rs.
Date of payment of money On 10th June 2023
Check payment status Online
Official Website cmladlibahna.mp.gov.in

How to Check Ladli Behna Yojana Online Payment  

  1. सबसे पहले आवेदक को सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा
  2. अब आपको आवेदक की स्थिति के विकल्प पर क्लिक कर देने है।
  3. उसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाओगे
  4. इस पेज में आप सबको ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक को भर देना है|
  5. फिर उसके बाद आपको कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  6. उसके बाद आपको ओटीपी भेजे के विकल्प पर क्लिक कर दें|
  7. अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे आपको “कृपया ओटीपी प्रविष्ट कर देना है”
  8. फिर आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना पड़ेगा|
  9. जैसे ही आप इस बटन पे क्लिक करोगे तो सवंधित जानकारी आपके पास आ जाएगी|
  10. अब आपको view के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  11. इस स्टेप का पालन करते हुए आप Ladli Behna Yojana Online Payment Status Check कर सकते है|

read also-

Ladli Behna Yojana Online Payment Check
Ladli Behna Yojana Online Payment Check

How to check Aadhaar link and DBT status online under Ladli Behna Yojana| लाड़ली बहना आधार कार्ड लिंक डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करे ऑनलाइन  

  1. सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा|
  2. अब आपको आधार/डी.बी.टी. स्थिति के विकल्प पे किलक कर  देना है|
  3. इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा|
  4. इस पेज मे आपको ऑनलाइन पंजीकरण क्रमांक और कैप्चा कोड दर्ज कर दें है|
  5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आ जायेगा, इस OTP को आपको दिए गए स्थान मे दर्ज कर दें|
  6. उसके बाद आपको खोज के विकल्प पर क्लिक कर दें|
  7. इस विकल्प पे किलक करते ही सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|

How to check Ladli Behana Yojana installment money has been deposited through bank or not?| लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन पैसा कैसे देखे

  1. Ladli Behna Yojana Online Payment check करने के आवेदक को नजदीकी बैंक मे अपने बैंक खाते की पासबुक को लेकर विजिट करना पड़ेगा|
  2. अब आपको बैंक के अधिकारी के पास जाना है और उनके पास पासबुक प्रिन्ट करा लेना है|
  3. जब पासबुक प्रिन्ट हो जाएगी, तो आप ये देख सकोगे कि योजना की राशि आपके खाते मे आई है या फिर नहीं |
  4. ध्यान रहे आवेदक को पासबुक की एंट्री हर महीने की 11 तारीख को करवानी पड़ेगी, क्योंकि 10 तारिक को योजना की राशि आवेदक के बैंक खाते मे भेजी जाती है|

अगर आपके बैंक खाते मे 1000 रूपए की राशि स्थानातरित नहीं हुई है तो आप नीचे दिए गए नमवर पे फोन कर सकेंगे
0755-2700800

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार हर योजना की अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़ सकते है,

Join Telegram Link Click Here
Official Website Click Hare
Ladli Behna Yojana Online Payment Check
Ladli Behna Yojana Online Payment Check

Ladli Behna Yojana Online Payment Checkv

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *