E Shram Card Check Balance श्रमिकों के खाते में पैसा आया या नहीं यहाँ से रुपया चेक करे

E Shram Card Check Balance :- हमारे देश में e-shram card का लाभ लाखो श्रमिक ले रहे है, लेकिन बहुत ऐसे श्रमिक है जिनके खाते में पैसा भेजा तो गया है लेकिन उनको इसके बारे में पता नहीं है। तो आज के इस लेख में हम  E Shram Card Check Balance के बारे में जानने वाले है, की आप सब E Shram Card Check Balance कैसे कर पाएंगे की आपके खाते में श्रमिक कार्ड का पैसा आया है या फिर नहीं। बता दे श्रम कार्ड की मदद से लाखों लोगों को सरकार द्वारा वित्तीय और अन्य बीमा का लाभ मिलता है।

और भारत में सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ई आश्रम कार्ड जरुरी होता है। सरकार ने इस पोर्टल की शुरुआत पिछले साल किया हुआ था और अब तक करोड़ों लोग इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपना यूएएन कार्ड हासिल कर लिए है, ईश्रम यूएएन कार्ड क्या है? और ईश्रम कार्ड पंजीकरण और आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबपेज पर चेक कर सकेंगे तो अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

बता दे सरकार की ओर से अब तक कई बार ई-श्रमिक कार्ड धारकों को किस्तों के रूप में आर्थिक लाभ दिया जा चुका है. ऐसे में कई आवेदक अब आगामी ई-श्रम कार्ड भुगतान स्थिति के बारे में जानना चाह रहे हैं, इस लेख से आप ई-श्रम कार्ड भुगतान स्थिति की जांच कैसे कर सकेंगे। ई-श्रम कार्ड के लाभ और ई-श्रम कार्ड अपडेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

E Shram Card Check Balance
E Shram Card Check Balance

E Shram Card Check Balance-Overview 

हायर अथॉरिटी Ministry of Labour & Employment
 पोर्टल नाम e-SHRAM पोर्टल
स्टेटस एक्टिव
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
लांच ईयर 2021
अमाउंट ऑफ़ पेमेंट Rs. 1,000 /
 कार्ड नाम e-SHRAM कार्ड
स्कीम लांच पीएम नरेंद्र मोदी
बेनेफिशरी Unorganized Sector Workers and Laborers
आर्टिकल केटेगरी E Shram Card Check Balance
ऑफिसियल वेबसाइट shramsuvidha.gov.in     register.eshram.gov.in

note– बता दे देश के 38 करोड़ मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं. और निर्माण श्रमिक,रेडी-ट्रैकर्स, छोटे विक्रेता, कृषि मजदूर, घरेलू कामगार, महिलाएं, बीड़ी श्रमिक, ट्रक चालक, मछुआरे, दूध विक्रेता, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा श्रमिक, स्व-रोज़गार और असंगठित क्षेत्र के कई अन्य श्रमिक व्यापक रूप से हैं काम किया हुआ। देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाने वाले इन करोड़ों असंगठित श्रमिक भाईबहनों के कल्याण और उनके सुरक्षित भविष्य की कल्पना के लिए यह राष्ट्रीय स्तर का पोर्टल (ई-श्रम पोर्टल) बनाया जा चूका है।

अकाउंट के चेक में पैसा आया या नहीं यहां से रुपये चेक करें:-|Check the money in the account check or not: –

बता दे E Shram Card Check Balance करने लिए लेबर कार्ड भारत सरकार के रोजगार एवं श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जिसे भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए लांच किया गया। इस कार्ड पर कार्ड धारक का नाम, व्यवसाय की जानकारी और परिवार से संबंधित सभी जानकारी अंकित किया जाता है।

इसके जरिए सरकार मजदूर वर्ग के कमजोर लोगों को आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकती है. अभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा किया गया है। इससे मजदूर वर्ग को अपने परिवार के भरणपोषण में कुछ हद तक मदद मिल सकता है।

ई-श्रम (यूएएन) पात्रता :-E-Shram (UAN) Eligibility:-

  1. यह योजना केवल भारतीयों के लिए होता है।
  2. कोई भी अभ्यर्थी जो किसी नौकरी/सेवा से जुड़ा है, वह इसमें पंजीकरण करा सकेंगे।
  3. कोई भी उम्मीदवार जो ईपीएफओ या ईएसआईसी का सदस्य है या आयकर दाता है, वह इस योजना में पात्र नहीं है।

ई-श्रम दस्तावेज़ आवश्यक:-E-Labour documents required:-

ई शर्म कार्ड का लाभ लेने के लिए आपके पास निचे बताये जा रहे दस्तावेज होने जरुरी है।

  • ओटीपी के लिए पंजीकरण मोबाइल नंबर (लॉगिन) होना
  • यूआईडीएआई आधार कार्ड नंबर होना
  • नामांकित व्यक्ति का विवरण होना
  • बैंक खाता विवरण (खाता संख्या / आईएफएससी कोड / एसी धारक का नाम_

READ ALSO-

E Shram Card Check Balance
E Shram Card Check Balance

असंगठित श्रमिकों को लाभ ई-श्रम:-Benefits to unorganized workers e-Labour:-

  • प्रत्येक श्रमिक को एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या है।
  • इस डेटाबेस के आधार पर मंत्रालयों/सरकारों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लागू किया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख का शुल्क बीमा
  • असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
  • अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र और इसके विपरीत श्रमिकों की आवाजाही, उनके व्यवसाय, कौशल
  • विकास आदि पर नज़र रखना।
  • प्रवासी श्रमिक कार्यबल को ट्रैक करना और उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किया जाना है

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए, आवेदकों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा|To check the e-Shram Card online, applicants have to follow the steps given below:

श्रम कार्ड पैसा चेक करने के लिए  कृपया निचे के स्टेप फॉलो करे

  • E Shram Card Check Balance करने के लिए सबसे पहले आपको ई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा।
  • उसके बाद वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर खुल कर आ जाएगा eshram.gov.in
  • ई आधार कार्ड बेनिफिशियरी स्टेटस चेक लिंक पर क्लिक कर देना है
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब अपना श्रमिक कार्ड नंबर, यूएएन नंबर या आधार कार्ड नंबर जैसे सभी आवश्यक विवरण दर्ज कर देना है
  • एक बार जब आप सभी आवश्यक विवरण दर्ज कर लेंगे, तो ई श्रम कार्ड स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार हर योजना वेकन्सी की अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

Join Telegram Link Click Here
Official Website Click Here

FAQs

To check the e-Shram Card online, applicants have to follow the steps given below:

The homepage of the website will open on the screen eshram.gov.in

E Shram Card Check Balance
E Shram Card Check Balance

E Shram Card Check BalanceE Shram Card Check BalanceE Shram Card Check Balance

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *