UP Scholarship Scam: अगर आप सब अपने छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे है तो अब आपके स्कालरशिप का आने की उम्मीद बहुत कम है। अगर ऐसा कुछ होता है तो सायद आपका पैसा सके बता दे की अब आपका उत्तर प्रदेश के 10 शिक्षण संस्थानों में फर्जी कागजातों के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
इस एफआईआर में दस संस्थान के प्रबंधन समेत 18 लोग नामजद और दर्जन भर से ज्यादा लोग अज्ञात में दर्ज हैं. हालांकि, ये एक्शन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बीते फरवरी के महीनें हुई जांच में मिली गड़बड़ी पर हुआ है. जहां बच्चों से बुजुर्गों तक के नाम पर एकाउंट खोलकर स्कॉलरशिप हड़पी जा चुकी थी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े और इसके बारे में जाने.
दरअसल, बता दे की स्कॉलरशिप में हुए घोटाले पर मिली शिकायत में बताया जा रहा है कि इन 10 संस्थानों ने फर्जी नामों से बैंक एजेंट की सहायता से 3000 हजार खाते खोले गए. और इनमें से कई खाताधारक ऐसे भी है, जिन्हें खाता खुलने तक की जानकारी तक नहीं मिल सका है. वहीं,इन खातों में पहुंची स्कॉलरशिप का पैसा अलग-अलग लोगों को भेजी जा चुकी है. जानकारी के अनुसार, एजेंट खाता खुलवाकर इंटरनेट बैकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड संस्थानों को उपलब्ध कराते थे, जिसकी मदद से इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था.

जानिए कौन-कौन से कॉलेजों के खिलाफ दर्ज हुई FIR?
जी हैब बता दें कि, 10 कॉलेजों में विभिन्न योजनाओं से दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिकुलेशन स्कॉलरशिप का डेटा फर्जी कागजातों को तैयार कर हड़पा जा चूका है. जिनमें से ऐसे 10 कॉलेज है, जिनके नाम है एस एस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मानपुर लखनऊ ,ऑरेगॉन एजुकेशनल सोसायटी लखनऊ, हाईजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखनऊ, हाइजिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी लखनऊ,
लखनऊ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन डॉक्टर,श्री ओम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फर्रुखाबाद , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई, आर पी पी इंटर कॉलेज भटाई हरदोई, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई और जगदीश प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज हरदोई सभी शामिल है.
बता दे की वहीं, जांच-पड़ताल के दौरान इन सभी कॉलेजों में 4 से भी पाया गया कि शिक्षण संस्थानों ने अपने कर्मचारियों और अज्ञात फर्जी लोगों के नाम के छात्रों की स्कॉलरशिप की रकम हड़प लिया गया है. जांच में पाया जा रहा है। कि कुछ बैंक खाते खोले गए वह नाबालिग वह बुजुर्ग लोगों के हैं जो की पात्रता की कैटागिरी में भी नहीं आते हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जिनको उनके नाम से खाता खोले जाने की सूचना भी नहीं मिला है. इन सभी खाते से रकम का भुगतान कुछ लोगों को ही भेजा जा चूका है.
READ ALSO-
- UP Board 10th 12th Result 2023 Date: हाई स्कूल व इंटर के नतीजों पर UPMSP ने जारी किया नोटिस, बड़ी खबर बोर्ड रिजल्ट पर
- Navodaya Vidyalay Class 6 Admit Card Declared नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिट कार्ड जारी
- PM Awas Yojana Application Form: सभी लोगों के खाते में आ गए पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त के पैसे, यहाँ से चेक करें
- E-Shram Card 1000 Rupees Check: सबके खाते में 1000 आना हुआ शुरू,अपना नाम चेक करें
- Up Home Guard Vecancy 2023 | यूपी होमगार्ड 30000 पदों पर होगी सीधी भर्ती
- PM Kisan 14th Installment Date:अब सिर्फ इन किसानो को मिलेगा 14वी क़िस्त का पैसा [Beneficiary List] यहाँ से चेक करें

Money sent to these accounts?( इन खातों में भेजी गई है रकम)
अगर आप सब जानने के लिए इच्छुक है की आपका पैसा किस खाते में भेजा गया है तो निचे देख सकते है
- सुशील कुमार यादव फार्मेसी फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड के खाते में
- सुहाग देवी पेमेंट बैंक लिमिटेड के
- अवधेश कुमार पेमेंट बैंक लिमिटेड
- महावीर मोदी झारखंड पेमेंट बैंक लिमिटेड
- मोहम्मद आरिफ झारखंड पेमेंट बैंक लिमिटेड
- रीता कुमारी बिहार बैंक लिमिटेड
- ओंकार सिंह उत्तर प्रदेश बैंक लिमिटेड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
- लीला कुमारी झारखंड लिमिटेड एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
- सुशीला कुमारी पेमेंट बैंक लिमिटेड झारखंड एंड एजुकेशन।
- सुशीला कुमारी पेमेंट बैंक लिमिटेड एंड एजुकेशन
- संजय कुमार यादव झारखंड फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड
- ललिता कुमारी झारखंड फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड
- नरेश कुमार महतो झारखंड पेमेंट बैंक लिमिटेड
- सत्येंद्र कुमार उत्तर प्रदेश फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड
- अमित प्रसाद झारखंड पेमेंट बैंक एमिटेड माध्यमिक विद्यालय
- अनिल कुमार यादव झारखंड पेमेंट बैंक लिमिटेड माध्यमिक विद्यालय
- ओंकार सिंह उत्तर प्रदेश पेमेंट बैंक लिमिटेड एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
FIR registered against 18 people( 18 लोगो के नाम नामजात fir दर्ज)
आपको बता दे की अब तक की जांच के आधार पर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ नामजद और 1 अज्ञात के नाम से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आईपीसी की धारा 120B, 409, 420, 467, 468, 471 दर्ज किया जा चूका है.
पैसे रिकवर के बद इनको मिलेगा लाभ –
अगर पुलिस इस सभी के खाते में से पैसा रिकवर कर लेता है, तो जिनके स्टेटस में verified दिख रहा उनका पैसा सबसे पहले भेजा जायेगा आप सब लगातार अपने पैसे को boardsexam.com पर चेक करते रहे।
टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –
जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार हर योजना की अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है हम आपको टेलीग्राम के माध्यम से हर योजना न्यूज़ वेकन्सी की अपडेट सबसे पहले देते है।
|
|
|
|

UP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship ScamUP Scholarship Scam