UP Board Exam 2023: जी हाँ दोस्तों अगर यूपी बोर्ड का एग्जाम हो और उसमे कोई गड़बड़ी न हो ऐसा हो सकता है। आपको बता दे की यूपी बोर्ड की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आ चूका है. इस बार बोर्ड की ओर एक छात्र के लिए जारी प्रवेश पत्र में गड़बड़ी हुई है. इसमें छात्र के दिव्यांगता श्रेणी में उसे ब्लाइंड करार दिया गया है. अब छात्र इसमें सुधार के लिए चक्कर इधर उधर काट रहे है.

जानकारी के मुताबिक यह प्रवेश पत्र डॉ. आंबेडकर इंटर कॉलेज इंदरगढ़ी गाजियाबाद के छात्र निखिल का है. निखिल इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 12वीं कक्षा के लिए बैठने की तैयारी कर रहा है. कामर्स के छात्र निखिल ने बताया कि दसवीं बोर्ड का प्रवेश पत्र उसके पास रखा है. इसमें पूरा विवरण ठीक ठाक है. लेकिन इस बार 12वीं की परीक्षा में बोर्ड की ओर से जारी प्रवेश पत्र में अशुद्धियां हैं. इस तरह की गलती की रिपोर्ट कई अन्य छात्रों ने भी दर्ज कराई है. इसमें किसी छात्र का जेंडर चेंज कर दिया गया है तो किसी का नाम या पिता के नाम में अशुद्धि आई हैं.
READ ALSO-
- School Collage Holidays February 2023 : सभी स्कूल कॉलेज 16 दिन तक बंद करने का आदेश जारी, यहां लिस्ट देखें
- Jio New Offer 2023:जियो ग्राहकों के लिए बल्ले बल्ले, जिओ की ओर से सभी को 1 साल का रिचार्ज मिल रहा है : Jio Recharge 1 Years
- E-SHRAM CARD : अभी तक नही आई ई-श्रम कार्ड की एक भी क़िस्त तो करिए ये काम तुरंत आएगी क़िस्त
- UP Board Exam : युपी बोर्ड 10वीं, 12वीं मे ऐसे होगी परीक्षा NCERT से ऐसे आएगे प्रश्न माडल पेपर देखे
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 : गूगल पे ऐप से घर बैठे कमाए 1000 रुपए रोजाना, ये रहा लिंक और आसान तरीका

स्कूल ने दी बोर्ड जाने की सलाह
छात्र निखिल ने बताया कि उसने प्रवेश पत्र की गलती के संबंध में स्कूल प्रबंधन को शिकायत दिया हुआ है, लेकिन स्कूल वालों ने सुनने से भी इंकार कर रहे है. बल्कि इस गलती के सुधार के लिए छात्र को खुद बोर्ड कार्यालय मेरठ जाने की सलाह दिया जा रहा है. वहीं छात्र की मां ने कहा कि बेटे के पिता दूसरे शहर में नौकरी करते हैं. वह खुद यहां एक कंपनी में नौकरी करती है. ऐसे में प्रवेश पत्र में सुधार के लिए वह कैसे मेरठ जा सकेगी.
छात्र की मदद के लिए आए लोग
जी हाँ आपको बता दे की सोशल मीडिया पर मामला उजागर होने के बाद कई लोगों ने छात्र की मदद का भरोसा जताया है. इसमें लोगों ने सोशल मीडिया पर ही प्रवेश पत्र में सुधार की प्रक्रिया बताई है.साथ ही आश्वासन दिया है कि मेरठ बोर्ड में किसी तरह की दिक्कत होने पर वह उनकी मदद कर सकते है.
क्या है उपाय
जी हाँ दोस्तों जैसा की आप सब यह जानने के लिए बेकाबू होंगे की आखिर इसका क्या रास्ता है यह कैसे सही किया जा सकता है।बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक साथ लाखों की संख्या में प्रवेश पत्र तैयार किए जाते हैं. चूंकि इसके लिए बहुत कम समय होता है. ऐसे में इस तरह की गलतियां होती रहती है.अक्सर छात्रों के नाम, पिता का नाम, जेडर या दिव्यांग श्रेणी में इस तरह की गलतियां होती है.
कई बार विषय तक गलत दर्ज हो जाता है. ऐसी स्थिति में संबंधित स्कूल के जरिए छात्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. सीधा जाकर भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शिकायत दी जा सकती है. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से बोर्ड में पहल कर इस समस्या का समाधान कराया जा सकता है.
टेलीग्राम ग्रुप जुड़ने के फायदे –
जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार कोई भी अपडेट हो आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। हम यूपी बोर्ड की पल पल की अपडेट आपको देते रहते है जिससे बच्चो का भला हो सके।
|
|
|
|

UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update