UP Board Eaxm Latest Update: शिक्षा विभाग का कारनामा! प्रवेश पत्र में छात्र को बता दिया ‘ब्लाइंड’, शिकायत पर सुनवाई भी नहीं

UP Board Exam 2023: जी हाँ दोस्तों अगर यूपी बोर्ड का एग्जाम हो और उसमे कोई गड़बड़ी न हो ऐसा हो सकता है। आपको बता दे की यूपी बोर्ड की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आ चूका है. इस बार बोर्ड की ओर एक छात्र के लिए जारी प्रवेश पत्र में गड़बड़ी हुई है. इसमें छात्र के दिव्यांगता श्रेणी में उसे ब्लाइंड करार दिया गया है. अब छात्र इसमें सुधार के लिए चक्कर इधर उधर काट रहे है.

UP Board Eaxm Latest Update
UP Board Eaxm Latest Update
आपको बता दे की यूपी बोर्ड की तैयारी कर रहे गाजियाबाद के एक छात्र को बोर्ड ने ‘ब्लाइंड’ घोषित कर दिया है. बोर्ड की ओर से जारी प्रवेश पत्र में भी उसे ब्लाइंड बताया जा रहा है यानि की अंधा या अंधी. छात्र का आरोप है कि उसने बोर्ड के फार्म में सही जानकारी भरा हुआ था, क्लास टीचर ने उसे सत्यापित भी किया हुआ था.अब बोर्ड की ओर से यह गलती आ चुकी है।
तो कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है. वहीं छात्र की मां ने बताया कि वह खुद एक कंपनी में काम कर रही है।और उसके पति दूसरे शहर में नौकरी करते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस गलती को सुधारने के लिए कौन बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगाएगा.मामला संज्ञान में आने के बाद छात्र के परिजनों ने इस प्रवेश पत्र को सोशल मीडिया पर डाल दिया है.

जानकारी के मुताबिक यह प्रवेश पत्र डॉ. आंबेडकर इंटर कॉलेज इंदरगढ़ी गाजियाबाद के छात्र निखिल का है. निखिल इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 12वीं कक्षा के लिए बैठने की तैयारी कर रहा है. कामर्स के छात्र निखिल ने बताया कि दसवीं बोर्ड का प्रवेश पत्र उसके पास रखा है. इसमें पूरा विवरण ठीक ठाक है. लेकिन इस बार 12वीं की परीक्षा में बोर्ड की ओर से जारी प्रवेश पत्र में अशुद्धियां हैं. इस तरह की गलती की रिपोर्ट कई अन्य छात्रों ने भी दर्ज कराई है. इसमें किसी छात्र का जेंडर चेंज कर दिया गया है तो किसी का नाम या पिता के नाम में अशुद्धि आई हैं.

READ ALSO-

UP Board Eaxm Latest Update
UP Board Eaxm Latest Update

स्कूल ने दी बोर्ड जाने की सलाह

छात्र निखिल ने बताया कि उसने प्रवेश पत्र की गलती के संबंध में स्कूल प्रबंधन को शिकायत दिया हुआ है, लेकिन स्कूल वालों ने सुनने से भी इंकार कर रहे है. बल्कि इस गलती के सुधार के लिए छात्र को खुद बोर्ड कार्यालय मेरठ जाने की सलाह दिया जा रहा है. वहीं छात्र की मां ने कहा कि बेटे के पिता दूसरे शहर में नौकरी करते हैं. वह खुद यहां एक कंपनी में नौकरी करती है. ऐसे में प्रवेश पत्र में सुधार के लिए वह कैसे मेरठ जा सकेगी.

छात्र की मदद के लिए आए लोग

जी हाँ आपको बता दे की सोशल मीडिया पर मामला उजागर होने के बाद कई लोगों ने छात्र की मदद का भरोसा जताया है. इसमें लोगों ने सोशल मीडिया पर ही प्रवेश पत्र में सुधार की प्रक्रिया बताई है.साथ ही आश्वासन दिया है कि मेरठ बोर्ड में किसी तरह की दिक्कत होने पर वह उनकी मदद कर सकते है.

क्या है उपाय

जी हाँ दोस्तों जैसा की आप सब यह जानने के लिए बेकाबू होंगे की आखिर इसका क्या रास्ता है यह कैसे सही किया जा सकता है।बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक साथ लाखों की संख्या में प्रवेश पत्र तैयार किए जाते हैं. चूंकि इसके लिए बहुत कम समय होता है. ऐसे में इस तरह की गलतियां होती रहती है.अक्सर छात्रों के नाम, पिता का नाम, जेडर या दिव्यांग श्रेणी में इस तरह की गलतियां होती है.

कई बार विषय तक गलत दर्ज हो जाता है. ऐसी स्थिति में संबंधित स्कूल के जरिए छात्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. सीधा जाकर भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शिकायत दी जा सकती है. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से बोर्ड में पहल कर इस समस्या का समाधान कराया जा सकता है.

टेलीग्राम ग्रुप जुड़ने के फायदे –

जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार कोई भी अपडेट हो आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। हम यूपी बोर्ड की पल पल की अपडेट आपको देते रहते है जिससे बच्चो का भला हो सके।

JOIN TELEGRAM LINK

CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE

CLICK HERE

UP Board Eaxm Latest Update
UP Board Eaxm Latest Update

UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update,UP Board Eaxm Latest Update

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *