UP के इस जिले को तोहफा- आज के समय हमारे देश में रोड की तरक्की लगातार बढ़ती जा रही है। और नए नए हाईवे रोड बनाने के लिए सरकार लगातार बजट पास कर रहा है ताकि हमारे देश में हाईवे का निर्माण हो सके और हमारे देश में लगतार हाईवे का निर्माण तेजी से हो रहा है। अगर आप सब जानना चाहते है की यूपी में हाईवे का निर्माण कहाँ कहाँ हो रहे आपके जिले में कब से शुरु होगा तो आज का यह लेख आप सबके लिए ही होने वाला है।
बता दे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि ‘भारतमाला परियोजना के तहत खैन्टी गांव के चंदौली-चैनपुर रोड के साथ जंक्शन में भैरोपुर गांव के भभुआ-अधौरा रोड के साथ जंक्शन तक 6–लेन ग्रीनफील्ड वाराणसी-रांची–कोलकाता राजमार्ग के निर्माण को हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1240.93 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दिया जा चूका है अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और इसके बारे में जाने.
UP के इस जिले को तोहफा
Table of Contents
क्या है भारतमाला परियोजना?-(What is Bharatmala Project?)
बता दे भारतमाला परियोजना की घोषणा जुलाई 2015 में ही किया जा चूका था. इसमें 24,800 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग तथा पूर्ववर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम के तहत लंबित 10,000 किलोमीटर राजमार्गों का विकास शामिल किया जा चूका है. और राजमार्गों और सड़कों के विकास के अलावा, परियोजना का एक प्रमुख उद्देश्य राजमार्गों के माध्यम से माल ढुलाई क्षमता में सुधार करने के लिए किया जा रहा है. यह परियोजना जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और राजस्थान तक में फैली हुई है.
एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में बन रही यूपी की पहचान-)UP is being identified as an expressway state)
बता दे यूपी की पहचान एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में बनाई जनि शुरू हो चुकी है. राज्य में अगले कुछ सालों में 13 एक्सप्रेसवे हो जाने वाले है. फिलहाल प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे संचालित हैं, जबकि 7 एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं. प्रदेश में 1225 किलोमीटर पर 6 एक्सप्रेसवे संचालित हैं और 1974 किलोमीटर पर 7 एक्सप्रेसवे पर काम जारी कुछ ही महीनो में यह हाईवे बन के तैयार हो जाने वाले है.
ये एक्सप्रेसवे हैं संचालित-(These expressways are operated-)
अगर आप सब जानना चाहते है कुआँ से हाईवे का निर्माण हो रहा है और कितने दूर तक तो हमने निचे सारे पूर्वांचल हाईवे के बारे में विस्तार से बताया है कृपया निचे देखे।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे– 341 किलोमीटर तक बनाया जा रहा है
ये हैं निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे-(These are the expressways under construction-)
अब हम आपको निचे निर्माणधीन एक्सप्रेसवे के बारे में जानकारी देने जा रहे है कृपया निचे की लाइन ध्यान से और जाने ।
गंगा एक्सप्रेसवे- 594 किलोमीटर तक निर्माणधीन
गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे– 519 किलोमीटर तक निर्माणधीन
गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किलोमीटर तक निर्माणधीन
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे– 210 किलोमीटर तक निर्माणधीन
गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किलोमीटर तक निर्माणधीन
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किलोमीटर तक निर्माणधीन
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किलोमीटर तक निर्माणधीन
टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –
जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार हर योजना वेकन्सी की अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है हम आपको पैसा कमाने हाईवे सरकारी योजना सरकारी वेकन्सी समेत अन्य जानकारी टेलीग्राम के मध्यम से सबसे पहले देते है, अगर आप सबसे पहले अपडेट पाना चाहते है तो कृपया टेलीग्राम के साथ अवश्य ज्वाइन करे –