Ration Card Village List : राशन कार्ड लिस्ट 2023,यहाँ से चेक करें

Ration Card Village List : हम सब जानते है,राशन कार्ड का लाभ हमारे देश के सभी गरीब परिवारों को दिया जाता है,ताकि सभी गरीब किसान अपना दिन भर का खर्चा चला सके। तो अगर आप सब भी राशन कार्ड के उपभोगता है,तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दे  राशन कार्ड ( Ration Card ) हमारे देश में एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में काम आता है और राशन कार्ड के माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

और उत्तर प्रदेश राज्य में खाद्य और रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड जारी (Issue of New Ration Card) किए जाते हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करते हैं। और राशन कार्ड विलेज वाइज में नागरिकों को उनकी पात्रता के अनुसार राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं तो फिर राशन कार्ड की एक नई लिस्ट जारी कर दिया गया है और जिसका इस लिस्ट में नाम होता है तो उन्ही को अगले महीने राशन का लाभ मिलने वाला है तो राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और इसके बारे में जाने। 

Ration Card Village List
Ration Card Village List

Ration Card Village Wise List( राशन कार्ड विलेज वाइज लिस्ट)

बता दे आम नागरिकों ने राशन कार्ड ( Ration Card ) के लिए आवेदन कराया था, जिसकी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चूका है, और वर्तमान में जारी सूची में केवल पात्र नागरिकों के नाम शामिल किए गए हैं और इस राशन कार्ड सूची ( Ration Card List ) में नागरिकों के नाम जारी नहीं किए जाने वाले है। वे अपनी पात्रता की पूरी जानकारी प्राप्त कर पुनः आवेदन कर सकेंगे तथा उन्हें शीघ्र ही राशन कार्ड भी उपलब्ध करा दिये जाने वाला है।

बता दे खाद्य विभाग ने गांव के हिसाब से नई राशन कार्ड सूची जारी किया जा चूका है. और इसमें पात्र नए आवेदक का नाम शामिल किया जा चूका है और कुछ अपात्र लोगों के नाम राशन कार्ड सूची ( Ration Card List ) से हटा दिए गए हैं। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और बिना किसी परेशानी के राशन की दुकान से राशन लेना चाह रहे हैं तो अपने गांव की इस नई राशन कार्ड ( Ration Card ) सूची में अपना नाम जरूर देखें और जाने।

Types of Ration Card( राशन कार्ड के प्रकार )

बता दे राशन कार्ड संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जारी आधिकारिक दस्तावेज होता है। (Types of Ration Card ) यह कार्ड पात्र परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत रियायती दरों पर खाद्यान्न खरीदने में सक्षम बनाता है। और यह राशन कार्ड दस्तावेज़ कई व्यक्तियों के लिए पहचान के एक सामान्य रूप के रूप में कार्य करता रहता है। और ये राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा सब्सिडी वाली दरों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न खरीदने के पात्र परिवारों की पहचान करने के बाद जारी किए जाते हैं। 

3 Different Types of Ration Cards in India(भारत में 3 विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड)

  • बता दे अंत्योदय (एएवाई) राशन कार्ड – अंत्योदय राशन कार्ड ( Ration Card ) उन परिवारों को जारी किया जा रहा है। जो ‘गरीब से गरीब’ श्रेणी में आते रहते हैं। जिनके पास यह कार्ड है, वे हर महीने 35 किलोग्राम अनाज के हकदार होता हैं।
  • एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) राशन कार्ड – एपीएल राशन कार्ड ( APL Ration Card ) गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को जारी किया गया था।
  • अब बात करते है बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड बीपीएल राशन गरीबी रेखा ( BPL Ration Card ) से पहले जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए होता था।

READ ALSO-

Ration Card Village List
Ration Card Village List

How to check your name in the new ration card list(नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें)

    • अगर आप सब राशन कार्ड की नई लिस्ट देखना चाहते है तो, इसके लिए आप राशन कार्ड (Ration Card ) की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे
  • उसके बाद अब इस अधिकारिक वेबसाइट के मेनू में राशन कार्ड विकल्प को चुनना पड़ेगा।
  • इसके बाद अपने अपने राज्य का नाम चुन ले।
  • इसके बाद अब आपको ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड चुनना पड़ेगा
  • अब और अपना ब्लॉक नाम चुन ले
  • अब जब आप अपनी पंचायत के नाम का चयन करना पड़ेगा।
  • अपने गांव का नाम चुनना पड़ेगा।
  • अब आपके सामने अपने गाव की राशन कार्ड सूची खुल का आ जायेगा ! इसमें आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकेंगे!

Ration Card के लिए 2021 में नहीं हुई जनगणना

गौरतलब है कि साल 2021 में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण जनगणना नहीं हो पाई थी. इसलिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लिए जनसंख्या अनुपात को बढ़ाना आवश्यक हो गया है, ताकि शहरी गरीबों को राशन कार्ड ( Ration Card ) योजना का लाभ मिल सकेगा

Ration Card Latest Update(राशन कार्ड लेटेस्ट अपडेट)

बता दे ऐसे में सरकार एक नया तरीका (राशन कार्ड सरेंडर) लेकर आ चूका है। इसके तहत प्रदेश के जिला आपूर्ति कार्यालय एवं तहसील स्तरीय आपूर्ति कार्यालय में आने वाले नये राशन कार्डों के लिए आवेदन जमा किये जाते हैं. उसके बाद जांच के आधार पर अपात्रों के राशन कार्ड रद्द ( Ration Card Surrender ) कर उनके स्थान पर पात्र के राशन कार्ड ( Ration Card ) बनाए जा रहे हैं।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार की हर अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है,हम आपको हर सरकारी योजना वेकन्सी की अपडेट सबसे पहले देंगे।

Join telegram link CLICK HERE
official website CLICK HERE

(FAQs)? Ration Card Village Wise List

What is its official website to see Bihar Ration Card New List 2023?

To see the Bihar Ration Card New List 2023, its official website is epds.bihar.gov.in.

What are the benefits of ration card?

Through the ration card, citizens will be able to get ration at subsidized rates from government ration shops, along with this, they will be able to use their ration card to apply for important documents driving license, SIM etc. as well as to get the benefit of the child’s admission and scholarship scheme.

Ration Card Village List
Ration Card Village List

Ration Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village ListRation Card Village List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *