Ration Card April List : महीने के आखिरी दिन जारी हुई नयी Ration Card लिस्ट, देखें नाम

Ration Card April List : अगर आप सब भारत में रह रहे है तो आपको राशन कार्ड का लाभ अवश्य मिल रहा होगा। लेकिन यह कब तक मिलेगा इसका कोई समय सिमा फिक्स नहीं किया गया। और इस लिए हर महीने राशन कार्ड में नाम जोड़े हटाए जा रहे है बता दे की राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही सख्त होते जा रहे हैं।

पहले राशन कार्ड सरेंडर ( Ration Card Surrender ) करने को लेकर काफी खबरें आ रही थीं, जिसमें कहा जा रहा था कि सरकार अपात्रों से वसूली कररने वाली है। हालांकि बाद में सरकार ने इस पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार ने रिकवरी पर विचार नहीं कर रही है। अब एक बार फिर सरकार हरकत में नजर आ रही है.अब सरकार अपात्रों को लेकर फिर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। और उनके नाम काट रही है !

Ration Card April List
Ration Card April List

आपको बता दे की अब यूपी सरकार ने राज्य में राशन कार्ड ( Ration Card ) रद्द करने का कार्यक्रम शुरू कर चुकी है। यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार अपात्रों के नाम बदल कर अक्षरों के नाम जोड़ने वाली है,जिससे ऐसे लोग जो पात्र हैं और लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा !

दरअसल, 2011 की जनगणना के अनुसार राशन कार्ड ( Ration Card ) बनाने का सरकार का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। अब नए राशन कार्ड नहीं बन सकेंगे। ऐसे में जरूरतमंदों को ही मुफ्त राशन का लाभ देने के लिए सरकार अपात्रों के नाम काट कर वहां पात्रों के नाम ( Ration Card List ) जोड़ रही है. इसकी शुरुआत यूपी के अलग-अलग जिलों से किया जा रहा है।

Ration Card में किस आधार पर नाम जोड़े जा रहे हैं(Which Base Ration Card ADD Name)

बता दें कि पुरानी सरकार नए नाम नहीं जोड़ सकती, इसलिए नए राशन कार्ड (Ration Card) के लिए आवेदन को जगह देने के लिए पुराने कार्डों की जांच किया जाना शुरू हो चूका है। और अपात्र पाए जाने वालों के राशन कार्ड रद्द (Ration Card Application) किए जाने वाला हैं !

बता दे की इसके बाद रद्द हुए अपात्र लोगों के राशन कार्ड ( Ration Card ) स्थापित होने पर ही राशन योजना का लाभ नव जरूरतमंद पात्रों को दिया जाने वाला है. यानी अब भी वर्ष 2011 के जनसंख्या अनुपात के आधार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़े जा सकेंगे, बस इसके लिए सरकार जगह बना रही है. हालांकि, कई शहरों की जनसंख्या 2011 की तुलना में 2022 में दोगुनी हो चुकी है ( Ration Card Surrender )।

READ ALSO-

Ration Card April List
Ration Card April List

एमपी राशन कार्ड सूची 2022 में नाम कैसे देखें  : Ration Card February List(How To Check MP Ration Card List Name)

बता दे की मध्य प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी जो अपना नाम MP Ration Card List में देखना चाह रहे हैं, तो वे नीचे दिए गए तरीके का पालन करके अपना नाम चेक कर सकते है।

  1. लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम आवेदक को समग्र पोर्टल पर विजिट करना पड़ेगा आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  2. इस होम पेज पर आपको “बीपीएल/एएवाई रजिस्टर” का विकल्प दिखाई देने लग जायेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  3. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड सूची फॉर्म खुल कर आ जायेगा। आपको इस फॉर्म में जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, कैप्चा कोड आदि सभी जानकारी भर देनी होगी ( Ration Card Application ) ।
  4. सारी जानकारी भरने के बाद आपको गो बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने MP Ration Card List खुल कर आ जाएगी।
  5. आप अपना परिवार और अपना नाम देख सकते है।

No census in 2021(2021 में नहीं हुई जनगणना)

गौरतलब है कि साल 2021 में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण जनगणना नहीं हो पाई थी ! इसलिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लिए जनसंख्या अनुपात में वृद्धि करना आवश्यक हो चूका है, ताकि शहरी गरीबों को राशन कार्ड ( Ration Card ) योजना का लाभ मिल सके।

Ration Card Latest List 2023( राशन कार्ड लेटेस्ट लिस्ट 2023)

बता दे की ऐसे में सरकार एक नया तरीका लेकर आ चुकी है। ( Ration Card Surrender ). इसके तहत प्रदेश के जिला आपूर्ति कार्यालय एवं तहसील स्तरीय पूर्ति कार्यालय में आने वाले नये राशन कार्डों के आवेदन (Ration Card Application) जमा किये जा सकेंगे.उसके बाद जांच के आधार पर अपात्रों के राशन कार्ड रद्द कर उनके स्थान पर पात्र के राशन कार्ड ( Ration Card ) बनाए जायेगे।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

जी हाँ अगर आप सब इस प्रकार से हर योजना,वेकन्सी,रिजल्ट इत्यादि सरकारी योजना से जुडी अपडेट पाना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है हम हर महत्वपूर्ण अपडेट सबसे पहले टेलीग्राम के मध्यम से देंगे

Join telegram link

CLICK HERE

official website

CLICK HERE

Ration Card April List
Ration Card April List

Ration Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April ListRation Card April List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *