NVS Recruitment 2022: जैसा की आप सब जानते होंगे की हमारे देश में गरीबी कितनी है हर 10 घर में 9 यक्ति बेरोजगार है तो आपको बता दे की नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती निकाल चुकी है। नवोदय विद्यालय समिति ने कुल 1616 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर नोटिफिकेशन ( Navodaya Vidyalaya NVS Recruitment Notification 2022 ) जारी किया है। इनमें 683 वैकेंसी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 प्रिंसिपल किया हैं। NVS Recruitment 2022

इसके अलावा 181 वैकेंसी मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए होगा। सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन आज 2 जुलाई से शुरू किया जायेगा और इसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 तक रहेगी तो आज के इस पोस्ट में जानने वाले है की आप सब इसका आवेदन कैसे कर पाएंगे और कौन कौन इसका आवेदन कर सकता है तो कृपया पोस्ट को सुरु से लास्ट तक पढ़े ताकि आप सब की इसके बारे में सही से समझ आ सके। NVS Recruitment 2022
परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। भर्ती के लिए एनवीएस देश भर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा। टेस्ट में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
पदों का विषयवार ब्योरा
प्रिंसिपल- 12 पद
पीजीटी
जीव विज्ञान 42 पद
रसायन विज्ञान 55 पद
वाणिज्य 29 पद
अर्थशास्त्र 83 पद
अंग्रेजी 37 पद
भूगोल 41 पद
हिंदी 20 पद
इतिहास 23 पद
गणित 26 पद
भौतिकी 19 पद
कंप्यूटर विज्ञान 22 पद
टीजीटी
अंग्रेजी 144 पद
हिंदी 147 पद
गणित 167 पद
विज्ञान 101 पद
सामाजिक विज्ञान 124 पद
टीजीटी (तीसरी भाषा) 343
संगीत शिक्षक 33
कला शिक्षक 43
पीईटी पुरुष 21
पीईटी महिला 31
लाइब्रेरियन 53
पद और योग्यता
प्रिंसिपल – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी। बीएड। किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से
अनुभव- पीजीटी के तौर पर 15 वर्ष का अनुभव। NVS Recruitment 2022
पीजीटी – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स या 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। बी.एड डिग्री। होना आवश्यक है ।
टीजीटी – कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स। या
कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ बैचलर ऑनर्स डिग्री। संबंधित विषय डिग्री कोर्स के तीनों साल पढ़ा हो। NVS Recruitment 2022
या कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ बैचलर डिग्री। संबंधित विषय डिग्री कोर्स के तीनों साल पढ़ा हो। NVS Recruitment 2022
READ ALSO
JNVST Class 6th Result Out, नवोदय विद्यालय 6 वीं का परिणाम घोषित, यहां देखें
RRB Group D Exam Date Update: आरआरबी ग्रुप डी का कब होना है एग्जाम, जारी हुआ शेड्यूल!
Student Education Loan : पढ़ाई के लिए पैसे नही है, तो ऐसे मिलेगा आपको 30 लाख रुपये अपनी पढाई के लिए

नोट: सभी टीजीटी के लिए CTET पास होना जरूरी। बीएड डिग्री जरूरी। हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाना आना चाहिए।
म्यूजिक टीचर – संगीत संस्थान में 5 साल का अध्ययन या संगीत के साथ स्नातक या संगीत विशारद परीक्षा के साथ 10+2।
आर्ट टीचर – ड्राइंग/पेंटिंग/स्कल्पचर/ग्राफिक आर्ट्स/क्राफ्ट्स के रूप में आर्ट के किसी भी विषय में 12वीं और 4 साल का डिप्लोमा या आर्ट के किसी भी विषय में 10वीं और 5 साल का डिप्लोमा जैसे ड्राइंग/पेंटिंग/मूर्तिकला/ग्राफिक आर्ट्स/क्राफ्ट्स या फाइन आर्ट में डिग्री होना आवश्यक है।
पीईटी – बीपीएड/
लाइब्रेरियन- लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या 1 साल के डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
अधिकतम आयु सीमा
प्रिंसिपल – 50 वर्ष तक
पीजीटी – 40 वर्ष तक
टीजीटी – 35 वर्ष तक
म्यूजिक टीचर – 35 वर्ष तक
आर्ट टीचर – 35 वर्ष तक
पीईटी – 35 वर्ष तक
लाइब्रेरियन – 35 वर्ष तक
एनवीएस शिक्षक वेतन
प्रिंसिपल – 78800-209200 रुपये तक होता है ।
टीजीटी – रु. 44900-142400 रुपये तक होता है
पीजीटी – 47600-151100
रुपये
विविध शिक्षक – 44900-142400 रुपये तक होता है ।
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार (लाइब्रेरियन को छोड़कर), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
IMPORTANT LINK |
OFFICIAL NOTIFICATION LINK | CLICK HERE |
ONLINE APPLY | CLICK HERE |
- How To Apply NVS Recruitment 2022 ( NVS Recruitment 2022 कैसे करें आवेदन )
- NVS Recruitment 2022 आवेदन करने के लिए सबसे पहले navodaya.gov.in पर जाना पड़ेगा।
- – रिक्रूटमेंट सेक्शन में माउस को ले जाएं और उसमें fill up online application के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा ।
- – वहां दिए गए NVS Direct Recruitment Drive 2022-23 के दाहिने तरफ दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा
- इसके बाद आप cbseitms.nic.in/nvsrecuritment पेज पर आ जाएंगे। यहां Direct Recruitment Drive 2022-23 के लिंक पर क्लिक करें। सभी डिटेल्स व फीस भरकर आवेदन सब्मिट करके अपना आवेदन कर सकते है। -+
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे बॉक्स में दिया गया है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जायेगा और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती पायेगी।

हमारे टेलीग्राम से आप जुड़ सकते है ताकि कोई भी लेटेस्ट जॉब हो या कोई योजना हम आपको सबसे पहले पहुचाये
JOIN TELEGRAM LINK | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |