New Rules in 2023 : पूरे देश मे नया नियम 1 जनवरी से होगा जारी 2023 से 10 बडे बदलाव

जी हाँ दोस्तों स्वागत है आप सबका आपके एक नए पोस्ट में जैसा की आप सबको पता है की हमारे देश में सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने है तब से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है New Rules in 2023। सबसे पहले आपको बता दे की 1 जनवरी 2023 से नए नियम लागु होने जा रहे है, ऐसे मे बैंक खाता, बीमा, बिजली बिल समेत बड़े बदलाव 1 जनवरी 2023 से बदल जाने वाले है।

आपके जीवन से जुड़े 5 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर नए साल में 1 जनवरी से बदल रहे हैं कई नियम, आपकी लाइफ में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है,आपकी जेब पर पड़ने वाला है ऐसे मे नीचे सभी जरुरी नियमो और परिवर्तन क्या होगे इस बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बताया जा चूका है, जिसे आपको ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक होने वाला है।

New Rules in 2023
New Rules in 2023

New food packing rules

जारी नियमों के मुताबिक, कंपनियों को अब 19 तरह के आइटम की पैकिंग पर पूरी जानकारी  देनी पड़ेगी. दूध, चाय, बिस्किट, खाद्य तेल, आटा, बोतलबंद पानी, बेबी फूड, दाल और अनाज, सीमेंट बैग, ब्रेड एवं डिटर्जेंट जैसे आइटम की पैकेट पर पूरी जानकारी देनी पड़ेगी।  किसी सामान की मैन्युफैक्चरिंग डेट उस प्रोडक्ट के बनने की तारीख दर्शाता है.यानी जिस सामान के ऊपर यह डेट लिखा होता है उस सामान को जब पैक किया जा रहा था तो उस दिन का ही डेट था.

Mobile IMEI’s new rule

सबसे पहले आप सबको बता दे की इसके सभी मोबाइल फोन कंपनियों को भारत में बनने वाले प्रत्येक हैंडसेट के IMEI नंबर को Indian Counterfeited Device Restriction portalपर रजिस्टर करना पड़ेगा। इसके अलावा यह नियम आयात किए स्मार्टफोन के साथ-साथ जैसे टॉप-एंड आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर भी लागू किया जा सकेगा
आपको बता दें कि सरकार स्मार्टफोन मेकर्स कंपनियों को 1 जनवरी 2023 से भारत में बने अपने हर स्मार्टफोन के IMEI नंबर को Indian Counterfeited Device Restriction Portal (https://icdr.ceir.gov.in) के साथ रजिस्टर करना पड़ेगा. ये काम फोन को बेचने से पहले ही करना पड़ेगा।

New Rules in 2023
New Rules in 2023

TV Channels New Rules

भारत मे जारी किए जाने वाले ज्यादातर टीवी चैनल्स अपनी मनमानी से दर्शको को चीजे दिखाते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे एक नया नियम चैनल्स वालो के लिए भी जारी किया जाने वाला है, जिसमे टीवी चैनल्स को हर दिन आधे घंटे टेलीकास्ट करना पड़ेगा ‘देशहित कांटेंट’ केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन होने वाली है।New Rules in 2023

GST New Rules

आपको बता दे की जिन व्यापारियो का सलाना टर्नओवर 5 करोड रुपये से ज्यादा होता है उनके लिए सरकार द्वारा नए नियम जारी किए जा चुके है, ऐसे मे उनके लिए E Invoice बनाना जरुरी हो जाता है। पहले इसकी सीमा 20 करोड रुपये थी पर अब इसमे बदलाव 1 जनवरी से देना पड़ेगा।New Rules in 2023

CREDIT Card New Rules

HDFC के नए नियम जारी किए जाने वाले है, ऐसे मे 1 जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट पर बदलाव होने वाले है। ऐसे मे SBI बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले मर्चेंट फीस 0 रुपये कर दिया गया है।New Rules in 2023

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे बॉक्स में दिया गया है।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जायेगा और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती पायेगी।

New Rules in 2023
New Rules in 2023

 हमारे टेलीग्राम से आप जुड़ सकते है ताकि कोई भी लेटेस्ट जॉब हो या कोई योजना हम आपको सबसे पहले पहुचाये

JOIN TELEGRAM LINK CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *