MP Board 5th-8th Class Result: अगर आप सबने एमपी बोर्ड 5th 8th के लिए एग्जाम दिया है तो बड़े इंतजार के बाद MP Board 5th-8th Class Result ( संशोधित रिजल्ट) जारी किया जारी चूका है, अगर आप सबने अपना रिजल्ट अभी तक चेक नहीं कर सके है तो आप बताये जा रहे तरीके से अपने रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकेंगे। बता दे मध्य प्रदेश के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पुन: परीक्षण उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई 2023 को घोषित किया जा चूका था। जिसमें कतिपय शालाओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण कुछ बच्चे अनुर्तीण हो गए थे। इसके साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण हो गए थे। वे 6 दिन में 5 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि,
इस संबंध में माननीय स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया जो शालाओं के द्वारा प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण हो गए थे अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लेख को ध्यान दे पढ़े।

बता दे राज्य शिक्षा केन्द्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का निर्णय लिया जा चूका है। इस हेतु समयबध्द कार्यनीति तैयार करते हुए 27 मई से 3 जून की अल्प अवधि में ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि तथा प्राप्ताकों का मिलान करने पर सुधर कर दिया जायेगा।
साथ ही शालाओं को प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया जा चूका है। इस प्रक्रिया के उपरांत कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसके उपरांत सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा का रिजल्ट 76.09 से बढकर 80.29% एवं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढकर 86.02 % हो गया था।
एमपी बोर्ड 5th-8th क्लास रिजल्ट ऐसे करें चेक|How to check MP Board 5th-8th class result
आपको संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं के ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में 15 मई 2023 के परीक्षा फल में मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण हुए थे अथवा जिनकी शालाओं द्वारा उनके प्रोजेक्ट कार्यो के अंको की प्रविष्ठि उनकी अंकसूची में नही की जाने के कारण अनुर्तीण हो गए थे वे संशोधित परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबलिंक https://shorturl.at/owY14 या https://shorturl.at/jkrCU पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। संशोधित परीक्षा परिणाम में परिवर्तन की स्थिति में संबंधित शालाएं ऐसे विद्यार्थी को नवीन अंकसूची उपलब्ध कराया जायेगा।
A look at the pre-declared and revised results of class 8|कक्षा 8 के पूर्व घोषित और संशोधित परिणाम पर एक नजर
- सम्मिलित छात्र 1066405
- पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 811433
- पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 76.09%
- पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 856184
- पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 80.29%
- अंतर उत्तीर्ण छात्र 44751
- अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 4.20%
READ ALSO-
- Up Free Laptop Scheme 2023 :10वीं और 12वीं पास छात्र को चाहिए फ्री लैपटॉप तो इस डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन, मात्र 2 दिन में मिलेगा लैपटॉप
- Marksheet Se Loan Kaise Le : ₹50,000 से ₹5,000,00 तक लोन ले मार्कशीट पर मात्र 2 सेकंड में यहां से New Direct Best लिंक
- Kisan New Karj Mafi Yojana : सभी किसानो का कर्जा माफ़, सरकार ला रही है नई योजना, देखिये फटाफट पूरी खबर
- 5G Internet Service: अब से 4G मोबाइल भी चला पायेगा 5G इंटरनेट
- Post Office Bharti 2023 Out:पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 10वीं 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती
- E Shram Card 1000 Rupees List – श्रम कार्ड धारकों के लिए ₹1000 वाली नई लिस्ट जारी, कैसे चेक करें अपना नाम

कक्षा 5 के पूर्व घोषित और संशोधित परिणाम पर एक नजर |A look at the pre-declared and revised results of class 5
- सम्मिलित छात्र 1179883 थे
- पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 958619 थे
- पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27% थे
- पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 1014994
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 86.02% - अंतर उत्तीर्ण छात्र 44293
- अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 3.75%
टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –
जी हाँ दोस्तो अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार हर योजना वेकन्सी रिजल्ट की अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़ सकते है हम आपको हर लेटेस्ट अपडेट टेलीग्राम के माध्यम से सबसे पहले देंगे।
Join Telegram Link | Click Here |
Official Website | Click Here |

MP Board 5th-8th Class ResultMP Board 5th-8th Class ResultMP Board 5th-8th Class ResultMP Board 5th-8th Class ResultMP Board 5th-8th Class ResultMP Board 5th-8th Class ResultMP Board 5th-8th Class Result