Jio E Sim Kaise Activate Kare: जी हाँ आज मैं आप सभी जिओ यूजर के लिए एक बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी लेकर आ चूका हूँ क्या आप भी जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए धमाकेदार ऑफर आ चूका है कि,अब जियो कम्पनी द्धारा Jio E Sim को लांच किया जा चूका है
जिसकी मदद से बिना सिम कार्ड के भी फोन पर बाते, इन्टरनेट उपयोग व सभी अन्य काम कर पायेगे और इसी विषय पर केंद्रित इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि, जिओ इ सिम कैसे एक्टिवटे करे तो कृपया इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आप सबको इसके बारे में पता चल सके ?
जी हाँ आपको बता दें कि, Jio E Sim को एक्टिवेट करने के लिए आपको स्मार्टफोन या डिवाईस मुख्य एंव अनिवार्य तौर पर Jio E Sim के अनुकूल ( कम्पेटिबल ) होना जरुरी होगा तभी आप अपने स्मार्टफोन मे ई सिम कार्ड का प्रयोग करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

io E Sim Kaise Activate Kare – Highlights
नाम कंपनी | जिओ टेलीकॉम कंपनी |
नाम आर्टिकल | जिओ इ सिम कैसे एक्टिवटे करे ? |
टाइप आर्टिकल | लेटेस्ट अपडेट |
डिटेल्ड इनफार्मेशन | Please Read the Article Completely. |
जियो के ने लांच किया Jio E Sim, बिना सिम कार्ड के करे दिल खोलकर बातें – Jio E Sim Kaise Activate Kare?
जी हाँ दोस्तों इस आर्टिकल में हम, आप सभी जियो सिम कार्ड यूजर्स का हार्दिक स्वागत करना चाह रहे है तो आपको बता दे की, जियो कम्पनी ने, आपके बातों के अनुभव को अगले लेवल तक ले जाने के लिए Jio E Sim को लांच कर दिया है जिसकी मदद से आप बिना किसी सिम कार्ड के ही अपनो से दिल खोल कर बाते कर सकेंगे औऱ इसीलिए हम आपको बतायेगे कि, Jio E Sim Kaise Activate Kare? तो इस लेख को ध्यान से पढ़े।
सबसे पहले आपको आपको बता दें कि, Jio E Sim Activate करने के लिए आप सभी जियो यूजर्स को ऑफलाइन प्रक्रिया को इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले ताकि आप आसानी से अपने – अपने जियो ई सिम कार्ड को एक्टिवेट करके और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
READ ALSO-
- MP Board Paper Leak : बोर्ड पेपर लीक मामले में 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष निलंबित
- Earn Money Paytm : ₹100 पेटीएम कैश जीतिए, 10 आसान सवालों का जबाब देकर
- School College Holiday : कल से सभी स्कूल कॉलेज को बंद किया जाएगा जाने पूरी खबर ?
- Aadhar Card Date Of Birth Online Change Kaise Kare – आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज कैसे करें ऑनलाइन जानिए सबसे आसान Best तरीका
- India Post GDS 2nd Merit List Check Kaise Kare: दूसरे सूची का इंतजार हुआ खत्म, सिर्फ इतने प्रतिशत वालों का हुआ चयन

Step By Step Online Process of Jio E Sim Kaise Activate Kare?( जिओ E-SIM एक्टिवटे करे)
आपको बता दे की आप सभी जियो सिम कार्ड यूजर्स आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने – अपने ई सिम कार्ड को एक्टिवेट कर सकेंगे जिसकी पूरी प्रक्रिया निचे ध्यान से पढ़े –
- Jio E Sim Kaise Activate Kare करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन के Setting में जाना पड़ेगा,
- इसके बाद आपको About के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जहां पर आपको आपका IMEI and EID Number देखने को मिल जायेगा जिसे आपको नोट करके सुरक्षित रख लेना है,
- अब आपको अपने एक्टिव जियो सिम कार्ड वाले डिवाइस से GETESIM 32 अंको का EID Number और 15 अंको का IMEI Number को मैसेज मे टाईप कर देना है,
- इसके बाद आपको इस मैसेज को 199 पर SMS कर देना पड़ेगा,
- इसके बाद आपको आपके फोन मे ही E Sim Number ( 19 Digits ) और E Sim Profile Configeration Details प्राप्त हो जायेगी,
- अब आपको दुबारा से एक मैसेज टाईप करना होगा जिसमे आपको SIMCHG को टाईप करके E Sim के 19 अंको को टाईप करके भेजना पड़ेगा,
- इसके बाद आपको कुल 2 घंटे के बाद आपको आपके E Sim Processing के बारे मे अपडेट मिल जायेगा,
- इसके बाद आपको एक मैसेज टाईप कर देना है जिसमे आपको केवल ” 1 ” लिखकर इसे 183 पर भेजना है,
- इसके बाद आपको आपके जियो नंबर पर एक फोन आयेगा जिसमे आपसे आपके 19 अंको वाला E Sim Number पूछेंगे जिसे दर्ज कर देना होगा और
- अन्त मे आपका ई सिम एक्टिवेट हो जायेगा आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने – अपने Jio E Sim को एक्टिवेट कर सकेंगे औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
summary
आपको बता हमने अपने सभी जियो यूजर्स को इस आर्टिकल मे ना केवल Jio E Sim के बारे मे उपलब्ध सभी जानकारीयां प्रदान की बल्कि हमने आपको विस्तार से स्टेप बाय स्टेप करके यह भी बताया कि, Jio E Sim Kaise Activate Kare ताकि आप जल्द से जल्द अपने – अपने Jio E Sim को एक्टिवेट करके इसका लाभ प्राप्त कर सके।
टेलीग्राम अवश्य ज्वाइन करे –
जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार से कोई भी लेटेस्ट अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है हम आपको सरकारी योजना तथा सरकारी वेकन्सी से जुडी अपडेट सबसे पहले देंगे।
क्विक लिंक्स
JOIN TELEGRAM LINK | Click Here |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
FAQ’s – Jio E Sim Kaise Activate Kare?
How do I use my Jio e-SIM?
आपको 199 पर एक एसएमएस GETESIM संदेश भेजना पड़ेगा, जो आपको ईआईडी और आईएमईआई नंबर प्रदान करेगा। फिर आपको 32 अंकों का एक्टिवेशन कोड, 19 अंकों का eSIM नंबर और eSIM व्यक्तिगत विवरण दिया जाएगा। इसके बाद, सेटिंग्स में जाएं और eSIM को कॉन्फ़िगर करने के लिए कनेक्शंस चुनें। अब, सिम कार्ड प्रबंधक का चयन करना पड़ेगा।
How long does eSIM activation take?
नोट: eSIM लगभग सक्रिय हो जाएगा। 2 घंटे , कृपया प्राप्त होने पर तुरंत क्यूआर कोड स्कैन करें। इस दौरान फिजिकल सिम काम करेगा।
