Business Ideas: आज के समय नौकरी करना सबसे बड़ी मूर्खता है। हाँ यह बात तो सत्य है। नौकरी करे आप अपने घर का खर्चा चला सकते है, लेकिन आप इससे और कुछ हाशिल नहीं कर सकेंगे। जैसा की आपको पता होगा हमारे देश में रोजगार की कमी लगातार घटती जा रही है। और अगर आप रोजगार के चक्कर में इधर उधर भटक रहे है, तो इससे आप कुछ हाशिल नहीं कर पाएंगे आज के इस हिंदी लेख में हम आपको पैसा कमाने एकमात्र ऐसा जारी बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप हर महीने 1–2 लाख रूपये आराम से कमा सकेंगे।
हमारे देश में बिज़नेस मेन की कमी नहीं और आप खुद का बिज़नेस शुरू करके एक प्रोपेशनल बिज़नेस मेन बन सकते है, अब आपके दिमाक में ऐसा प्रश्न अवश्य आ रहा होगा की आखिर में ऐसा कौन सा Business Ideas है, कैसे आप लाखो में कमाई कर सकते है, तो बस आपको इसके लिए इस लेख पूरा पढ़ना पड़ेगा, बता दे सरकार उधमिता से संबंधित अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार की इसी योजनाओं में से लाभ उठा कर आप Own Business शुरू कर सकेंगे।
बिज़नेस का सपना देख रहे युवाओं तथा देश का कोई भी नागरिक हो, इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना खुद का बिजनेस आरंभ कर सकेंगे। उद्यमी को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यदि आप बिजनेस से संबंधित Best Business Idea की तलाश में है, तो हम आपके लिए डिस्पोजेबल ग्लास मेकिंग बिजनेस (Disposable Glass Making Business) के बारे में बताने जा रहे हैं कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

बता दे देश में प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ चुकी है, यही वजह है सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए ज्यादातर लोग प्लास्टिक से बनी हुई चीजों का इस्तेमाल कम तथा पेपर से बनी हुई चीजें जैसे; डिस्पोजेबल कप, गिलास, प्लेट आदि का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करना शुरू कर चुके हैं। इसलिए बाजारों में डिस्पोजेबल गिलास, कप, प्लेट आदि की डिमांड अधिक बढ़ चुकी है और इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
जैसा की आपको पता होगा देश में हर तरह के त्यौहार, फंक्शन, शादी–विवाह, पार्टी, आदि आयोजनों में डिस्पोजेबल गिलास, कप, प्लेटों आदि का उपयोग किया जाता है। और बाजारों में इसकी मांग चाय तथा कॉफी की दुकान, जूस की दुकान, लस्सी की दुकानों आदि जगहों पर अधिक यूज़ किया जाता है। ऐसे में उद्योग लगाने का सपना देख रहे युवाओं में यह अवसर सामने आ चूका है। इस अवसर को देखते हुए डिस्पोजल ग्लास, कप बनाने का बिजनेस करना फायदेमंद साबित होने वाला है।
Disposable Glass Making Business|डिस्पोजेबल गिलास बनाने का बिज़नेस
बता दे डिस्पोजल ग्लास बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपके लिए यह बिजनेस फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको छोटी मशीनों को लगाना पड़ेगा। इस मशीन से आपको छोटे कप और ग्लास एक ही साइज के तैयार करने पड़ेगे। छोटे मशीन की कीमत लगभग 1 या 2 लाख रुपए तक आ जाएगी। वहीं बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बड़ी मशीन लेनी होगी। इसकी मदद से आप हर आकार के कप और ग्लासों को बना सकेंगे। इसकी कीमत लगभग 5 या 6 लाख रुपए तक है।
इसके लिए मशीन और रॉ मैटेरियल आपको हैदराबाद, आगरा, दिल्ली और अहमदाबाद सहित कई बड़े शहरों में आसानी से मिल जाते है। मशीनों में लगने वाले लागत लगभग 6 लाख तथा रॉ मैटेरियल, ऑपरेटर, बिजली खर्च आदि अन्य इक्विपमेंट में लगने वाले खर्च को जोड़कर कुल 10 लाख रुपए की लागत लगने वाले है। जिसमें आपको मात्र 25 फ़ीसदी अपने तरफ से लगाना है। बाकी के रकम सरकार उधम लगाने के प्रोत्साहन के रूप में आपको देगी। इस बिजनेस आप महीने के 70 से 75 हजार रूपए कमाने से कोई नहीं रोक सकता।
READ ALSO-
- देश की महिलाओं को मिलेगा फ्री में Jio Phone और 2 साल का रिचार्ज, मोदी सरकार का बड़ा उपहार देश की महिलाओं को, कैसे और कब शुरू होगा आवेदन
- Post Office New Recruitment 2023 : 52356 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी ,10वीं पास करें आवेदन
- PM Awas Payment Status:आवास के लिए जिनका नाम भेजा गया था सभी का आने लगा है पैसा यहाँ से चेक करें
- FCI Recruitment 2023:भारतीय खाद्य निगम में 11008 से अधिक क्लर्क, चपरासी आदि पदों पर 10वीं 12वीं पास के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
- श्रमिक कार्ड धारको को श्रम विभाग की तरफ से मिलेगी फ्री साइकिल जाने यहां से पूरी जानकारी

विकासशील स्थानों का चुनाव करें|Choose developing locations
बता दे डिस्पोजल ग्लास मेकिंग मशीन यूनिट स्थापित करने के लिए उनकी क्षमता और मशीन संचालन पर निर्भर है। स्थानों को चयन करने से पहले आपूर्तिकर्ताओं से राय मशविरा लेना सहायक सिद्ध होगी। पर्याप्त बिजली और पानी के कनेक्शन के साथ लगभग 500 वर्ग फुट का जगह की आवश्यक होगी। अगर यह संभव नहीं है, तो आप अपने घर के बड़े हॉल में यूनिट को स्थापित कर सकेंगे। दोस्तों आप चाहे तो डिस्पोजल कप और ग्लास के साथ–साथ प्लेटों का भी उत्पादन कर सकेंगे।
डिस्पोजेबल पेपर कप और गिलास बनाने की प्रक्रिया|Process of making disposable paper cups and glasses
अगर आप सब डिस्पोजेबल पेपर कप्स और गिलास का बिज़नेस शुरू कर रहे है तो इसके बनाने के प्रक्रिया के बारे अवश्य जान ले।
- बता दे कागज़ शीट प्राप्त करना– पहले, विभिन्न प्रकार के कागज़ या कागज़ शीट प्राप्त करना होता है। यह शीट विशेष धातु के संरचना के साथ बनायी जाती है जो उच्च तापमान और दबाव का सामरिक सहन कर पाए।
- अब पेपर शीटों की तैयारी– कागज़ शीट को उच्च तापमान और दबाव के साथ मोल्ड या डाय जैसे उपकरणों के माध्यम से आकार दिया जाता है। इसके लिए, कागज़ शीट मोल्ड के साथ रखी जाती है और उसे गर्म हवा या दबाव द्वारा उसकी आकृति दी जाएगी।
- गहराई करना– पेपर की शीट को दिए गए मोल्ड में गहराई करना होता है ताकि उसे आवश्यक आकार और ऊचाई प्राप्त कर सके।
- चिपकाना और सील करना– पेपर की शीट को गहराई देने के बाद, दोनों सिरों को चिपकाना पड़ेगा ताकि गिलास या कप बन सके। यह चिपकाने के लिए धातु या प्लास्टिक के सील का उपयोग किया जायेगा।
- फिनिशिंग– अंतिम चरण में, डिस्पोजल पेपर कप या ग्लास को साफ कर देना है। और इसमें विभिन्न डिज़ाइन और पैटर्न के साथ मुद्रण भी शामिल कर सकेंगे।
- यह प्रक्रिया आमतौर पर पेपर के उपयोग से बनाए गए डिस्पोजल पेपर कप और गिलास के लिए होती है, जो बाद में रीसायकल कर दिया जायेगा।
ऐसे करें डिस्पोजल कप और ग्लास का मार्केटिंग|How to market disposable cups and glasses
बता दे वितरण और मार्केटिंग से संबंधित आप आईटी सेक्टर, यूनिवर्सिटी कैंटीन, न्यायालय कैंटीन, फैक्ट्री कैंटीन, होटल, रेस्तरां, फ्रूट जूस शॉप, कॉफी कैफे, टी स्टॉल, सुपर मार्केट, बिग बाजार तथा d-mart के कैंटीन, सड़कों के किनारे छोटे व्यवसाय करने वाले जूस बेचने वाले, चाय बेचने वाले, लस्सी बेचने वाले को आप संपर्क कर सकेंगे,
इसकी सप्लाई करके आप मन चाही आमदनी कर सकेंगे। मार्केटिंग के लिए आप पंपलेट छपवा कर उपरोक्त जगहों पर बांट सकेंगे। अपने स्थानीय बाजारों में बांट दें। अखबारों के माध्यम से अपने बिजनेस को एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं। अभी का समय डिजिटल का है, तो आप डिजिटल का सहारा जैसे; व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि प्लेटफार्म का यूज़ करके मार्केटिंग तथा एडवरटाइजमेंट करके अपने बिज़नेस की फैला सकते है।
डिस्पोजल कप और ग्लास मेकिंग बिजनेस में प्रॉफिट कितनी होगी|What will be the profit in disposable cup and glass making business?
बता दे आप इस बिजनेस में जितना निवेश करेंगे उतना आपको मुनाफा मिलेगा। यदि आप साल भर में 2.20 करोड़ पेपर कप और गिलास बना पाएंगे और 0.30 रुपए की दर से सप्लाई करेंगे, तो आपकी आमदनी साल के 9 लाख यानी महीनों के ₹75000 रूपये बना सकेंगे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने कप और गिलास का उत्पादन कर रहे और आपकी प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है। यदि छोटे स्तर पर इस बिजनेस को करने की सोच रहे है तो आप की आमदनी सालाना 5 लाख रूपए तक हो जाएगी।
टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –
जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है की इस प्रकार हर योजना वेकन्सी बिज़नेस की अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।
Join Telegram Link | Click Here |
Official Website | Click Here |

Business IdeasBusiness IdeasBusiness IdeasBusiness IdeasBusiness IdeasBusiness IdeasBusiness Ideas
Business IdeasBusiness IdeasBusiness IdeasBusiness IdeasBusiness IdeasBusiness Ideas