Business Idea:भगवान के भरोसे मत बैठो, ये 4 बिजनेस अंधाधुन कमाई कराएगी – Business Idea

Business Idea: अगर आप सब बिज़नेस करना चाहते है,और आपके पास उतने पैसे नहीं है तो आज मैं आपको बिज़नेस करने ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते है वह भी कम लागत में बता दे आज के समय लोग बिजनेस तो करना चाहते हैं लेकिन वे कर नहीं पाते हैं,  अगर आप अच्छे समय का इंतजार करतेकरते समय व्यर्थ करते हैं। इसलिए समय का इंतजार ना करते हुए एक्शन लेना ही असली जिंदगी होने वाला हैं, जब तक आप एक्शन नहीं लेंगे तो रिएक्शन नहीं दिख सकता है।

इसीलिए अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू (Start Business) करने की रह देख रहे हैं, तो आज मैं आपको ऐसे 4 स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small Business Idea) शेयर करने जा रहा हूं। इस बिजनेस को करके आप बेरोजगारी दूर कर सकेंगे, इसे आप मात्र 20 हजार रूपए की निवेश करके महीने की मोटी कमाई कर सकेंगे। आप महज ₹20000 की पूंजी निवेश कर 12 महीने चलने वाला इस बिजनेस का शुरूआत कर सकते है, जिसकी डिमांड और लोकप्रियता इतनी हैं की सालों साल कमाई करवाने में मदद करेगा तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और इसके बारे में जाने।

Business Idea
Business Idea

1 मोबाइल एक्सेसरीज़ का बिजनेस-(1 Mobile accessories business)

जी हाँ जैसा कि आप सब भलीभांति जानते हैं, मोबाइल का उपयोग आज हर आदमी करता है,और करता होगा, दिन प्रतिदिन मोबाइल इस्तेमाल करने की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसका एक कारण यह भी है कि पहले के समय में लोग मोबाईल का इस्तेमाल फोन कॉल करने के लिए किया जाता था, लेकिन आज के समय में मोबाईल का इस्तेमाल ऑनलाईन वीडियो कॉल, सेल्फी, फोटो, यूट्यूब वीडियो, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिक टॉक, इंटरनेट इत्यादि से इस्तेमाल करने के लिए यूज में ले रहे है।

इस परिस्थिति को देखते हुए मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस (Mobile Accessories Business) करना बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है, मोबाइल से जुड़ा एक्सेसरीज सामान आप बेच सकेंगे और अच्छी कमाई कर सकते है, बता दे जैसे मोबाइल कवर, चार्जर हेडफोन, टेंपल ग्लास, डाटा केबल, मोबाइल बैटरी,स्क्रीन गार्ड, सेल्फी स्टिक, मेमोरी कार्ड,पेन ड्राइव,एडॉप्टर इत्यादि का बिजनेस कर महीने के अच्छी कमाई कर सकेंगे। मोबाइल एक्सेसरीज से जुड़ी जानकारी हमने पहले भी बता चुका हैं आप यहाँ दवा कर पूरी जानकारी पाए की कैसे इसे आप शुरू कर सकेंगे।

बता दे ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय (Beauty Parlor Business) पिछले कुछ समय में बहुत ग्रोथ दिख रही है, ब्यूटी पार्लर का बिजनेस लेडीस जेंट्स कोई भी कर सकेंगे, आज के इस आधुनिक युग में जेंस हो या लेडीस खुद को सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करेंगे। ब्यूटी पार्लर में महिलाओं का हेयर कट से लेकर मेकअप, फेशियल,आइब्रो,हेयर कलर, ब्लीचिंग, इत्यादि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ब्यूटी पार्लर बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन बहुत ही अच्छा है, अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो ब्यूटी पार्लर बिजनेस एक छोट से दुकान से शुरूआत कर सकेंगे। आप चाहे तो मेहंदी डिजाइनर का भी व्यवसाय कर सकेंगे।

3  ब्रेड बनाने का बिजनेस(3 Bread making business)

बता दे ब्रेड एक मुख्य खाद्य पदार्थ होता है, जो लगभग हर व्यक्ति खाना पसंद होता है, भारत सहित अन्य देशों में बहुत ज्यादा बिकने वाला खाद्य पदार्थ में से एक खाद्य पदार्थ होता है।. ब्रेड को लोग अन्य तरीके से खाना पसंद करते है, जैसे ब्रेड पकोड़ा ब्रेड चीज ब्रेड सेंडविच ब्रेड रोल इत्यादि अनेक तरह के रेसिपी एवं नाश्ते के रूप में लोग खाना पसंद किया जाता है।

ब्रेड आपको हर बेकरी दुकानों में आमतौर पर देखने को मिल जाता है ब्रेड के इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस बिजनेस को करना काफी फायदेमंद होता है। खुशी की बात यह है कि ब्रेड बिज़नस आप अपने घर से शुरुआत कर सकेंगे। ब्रेड बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कुछ मशीनों की आवश्यकता पड़ती है, जैसे मिक्सर मशीन, ड्रॉपिंग मशीन, ब्रेड कटिंग मशीन, ब्रेड फॉर्म वेइंग स्केल, मशीन इत्यादि मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी जो आसानी से आपको मिल जाता है।

और इसके साथ ब्रेड को बनाने के लिए आपको इन रॉमैटेरियल की आवश्यकता पड़ती है जैसे आटा, नमक, चीनी, बेकिंग सोडा, मिल्क पाउडर, मैदा, पानी, दूध, मक्खन, खमीर इत्यादि से आप ब्रेड तैयार कर आप कुदरा या सप्लायर के रूप में आप बेच सकेंगे इस बिजनेस को आप ₹15000 से ₹20000 तक शुरू कर महीने की अच्छी कमाई करने में सफल हो सकेंगे।

READ ALSO-

Business Idea
Business Idea

4 आइस्क्रीम की दुकान (Ice cream shop)

बता दे आइसक्रीम खाना किसे पसंद नहीं आइसक्रीम लगभग हर उम्र के लोगों को खूब पसंद होता है, आइसक्रीम का बिजनेस (Ice Cream Business) गर्मी हो या सर्दी हर मानसून में चलने वाला बिजनेस होता है। लेकिन ख़ास कर गर्मियों के दिनों में आइसक्रीम की डिमांड तेजी से बढ़ जाने के वजह से, हमारे भारत में मिठाइयों से ज्यादा वैराइटीज आइसक्रीम में उपलब्ध  होता है,आइस्क्रीम इंडस्ट्रीज में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है, पिछले कुछ वर्षों में बाजार में कई तरह के आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी मौजूद है, आप उनसे संपर्क कर आइसक्रीम की दुकान छोटे स्तर से शुरू करते हुए अच्छी कमाई कर सकेंगे।

टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करे –

जी हाँ दोस्तों अगर आप सब चाहते है इस प्रकार से हर जानकारी जैसे पैसा कमाने सरकारी योजना सरकारी वेकन्सी जैसी सारी लेटेस्ट अपडेट आपको टेलीग्राम के माध्यम से सबसे पहले देंगे।

Join telegram link CLICK HERE
official website CLICK HERE
Business Idea
Business Idea

Business IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness IdeaBusiness Idea

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *